The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • uttar pradesh gorakhpur brother drowns sister to death angry over love affair

बहन किसी से प्यार करती थी, भाई ने नहर में डुबोकर मार डाला, फिर लाश के पास देर तक बैठा रहा

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदित्य यादव ने खुद कबूल किया है कि उसने अपनी बहन को पानी में डुबोकर मारा है.

Advertisement
Gorakhpur Murder, Gorakhpur news, Gorakhpur, uttar pradesh news
गोरखपुर में भाई पर बहन की हत्या करने का आरोप. (India Today)
pic
मौ. जिशान
6 अक्तूबर 2025 (Published: 12:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी बहन की प्रेम संबंध के चलते हत्या कर दी. मामला कैंपियरगंज क्षेत्रके भौराबारी गांव का है. आरोप है कि आदित्य यादव नामक शख्स ने सोमवार, 6 अक्टूबर को अपनी 19 साल की बहन नित्या यादव को पानी में डुबोकर मार डाला. नित्या इंटर की छात्रा थी. बताया गया कि उसका एक व्यक्ति से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था.

इंडिया टुडे से जुड़े गजेंद्र त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य ने अपनी बहन को कई बार धमकाया कि वो उस व्यक्ति से दूर रहे, लेकिन बहन नहीं मानी. इससे नाराज आदित्य ने अपनी बहन की कथित तौर पर नहर के पानी में डुबाकर हत्या कर दी.

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदित्य यादव ने खुद कबूल किया है कि उसने अपनी बहन को पानी में डुबोकर मारा है. आरोपी ने बताया कि उसके पिता अमरजीत यादव की पहले ही मौत हो गई थी. आरोपी आदित्य मजदूरी करता है. घर में वो दो बहन और एक भाई के साथ रहता था. उसने अपने भाई को पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया था.

आरोपी के मुताबिक, रविवार को नित्या घर से निकली, लेकिन पूरी रात घर नहीं लौटी. खोजने के बाद सोमवार को सुबह पता चला कि वो पास के एक रेस्टोरेंट में गई है.

आदित्य ने बताया जब वो रेस्टोरेंट गया तो नित्या को एक लड़के के साथ देखा. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद आदित्य अपनी बहन को बहला-फुसलाकर ले आया, लेकिन में बहन ने कहा- ‘मैं उस लड़के को नहीं छोड़ूंगी.’

आरोपी ने बताया कि इसके बाद वो अपनी बहन से बात करने के लिए उसे घर से लगभग ढाई किलोमीटर दूर सुनसान जगह लेकर गया. आरोप है कि उसने गाड़ी रोकी, बहन को पहले मारा पीटा, फिर नहर के पानी में उसे डुबो दिया. इसके बाद आदित्य वहीं डेढ़ घंटे तक शव के पास बैठा रहा. उसके बाद थाने आया.

थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ की जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि नित्या की मौत कैसे हुई है.

वीडियो: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में देर रात आग लग गई; चश्मदीदों ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()