दूल्हे की जेब खाली तो दोस्त आए काम, बग्घी की जगह 30 टिर्रियों पर निकली बारात
उत्तर प्रदेश के देवरिया में ऐसी अनूठी बारात निकाली गई कि सुन के आपका दिल खुश हो जाएगा. पैसे नहीं थे तो दोस्त गाड़ी की जगह ई-रिक्शा ले आए. ई-रिक्शे के काफिले वाली बरात को लोग मुड़-मुड़ कर देख रहे थे.

“भाई स्वैग हो तो ऐसा” आपके मुंह से भी यही निकलेगा जब जानेंगे कि कैसे 30 ई-रिक्शे के साथ निकाली गई अनूठी बारात. जहां आज शादी को यादगार बनाने के लिए ‘पैसा फेक तमाशा देख’ वाली कई स्कीमें मार्केट में मौजूद हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की इस बारात ने दुनिया को याद दिलाया कि शादी को यादगार 'आपके लोग' बनाते हैं.
कहानी देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र की है. दुर्गेश (दूल्हा) यहां का निवासी है. मजदूरी का काम करता है. 30 नवंबर को डुमरिया लाला गांव की रहने वाली शिल्पी प्रसाद से उसकी शादी तय थी. हर आम लड़के की तरह वो चाहता था कि उसकी बारात धूमधाम से निकले. वो अपनी बारात गाड़ियों के काफिले के साथ निकालना चाहता था. लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उसका ये सपना अधूरा रह गया.
लेकिन यहीं एंट्री होती है उनकी जिनके बिना हम सब का जीवन नीरस हो जाता है -दोस्त. दुर्गेश के दोस्तों ने तुरंत कहा- “फिकर नॉट, वाय फियर वेन वी आर हियर”. उन्होंने फ़ौरन गाड़ियों का विकल्प सोचा और जादू की छड़ी घुमाते ही आइडिया मिल गया. उन्होंने 30 ई-रिक्शे का जुगाड़ किया और दुर्गेश के घर ले जाकर खड़े हो गए.

ये देखते ही दुर्गेश के मन में बैकग्राउंड म्यूजिक चला," तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना…". फिर क्या था? सभी बाराती ई-रिक्शे में बैठे और धूम से बारात दुल्हन को लेने निकल पड़ी. यहां से लेकर वहां तक दुर्गेश का ही जलवा था. जब बारात दुल्हन के घर पहुंची तो लड़की पक्ष भी देख के हैरान रह गए. 30 ई-रिक्शे से 100 बाराती बड़े स्वैग में उतरे. लड़की पक्ष ने भी बड़े उत्साह से बारातियों का स्वागत किया. दुर्गेश और शिल्पी की शादी राज़ी ख़ुशी संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें: दूल्हा 150 बाराती लेकर पहुंचा, पूरे शहर में बारात घर ही नहीं मिला, शादी ऑनलाइन तय की थी
अनूठी बारात की और कहानियांलेकिन अनूठी बारात की ये इकलौती कहानी नहीं है. हाल ही में प्रयागराज में एक बारात ट्विस्ट के साथ निकाली गई. सब कुछ हमेशा की तरह ही था लेकिन एक चीज़ अलग थी. बारात दूल्हे ने नहीं दुल्हन ने निकाली थी. जिसके बाद ये भी ‘टॉक ऑफ़ द टाउन’ बन गई. पिछले साल पंजाब में एक दूल्हा बारात लिए शहर भर में घूमता रहा लेकिन न दुल्हन मिली न दुल्हन के घरवाले.
वीडियो: तारीख: चांदनी चौक का इतिहास, जहां से निकली थी नेहरू की बारात


