The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh Balrampur Bus Fire After Hit By Truck, Three Died 24 Injured

बलरामपुर में बस पर ट्रक की भयंकर टक्कर! आग में जलकर 3 की मौत, 24 झुलसे

Balrampur, UP: घटना फुलवरिया बाईपास पर सोमवार 1 दिसंबर की देर रात ढाई बजे के आसपास हुई. बस में कुल 45 पैसेंजर सवार थे. ज्यादातर यात्री नेपाल के रहने वाले थे. पुलिस ने ट्रक को सीधा किया तो नीचे बुरी तरह झुलसा शव मिला है. पुलिस का कहना है कि शव ट्रक में बैठे व्यक्ति का हो सकता है.

Advertisement
Uttar Pradesh Balrampur Bus Fire After Hit By Truck, Three Died 24 Injured
टक्कर के बाद बस में लगी थी आग. (वीडियो ग्रैब)
pic
रिदम कुमार
2 दिसंबर 2025 (Updated: 2 दिसंबर 2025, 10:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक बस में आग लग गई. बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद उसमें आग लग गई. हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई. आग की चपेट में आने से 24 लोग झुलस गए हैं. इनमें से 6 की हालत बेहद नाजुक है. प्राइवेट बस नेपाल बॉर्डर के पास सुनौली से रवाना हुई थी और दिल्ली जा रही थी.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना फुलवरिया बाईपास पर सोमवार 1 दिसंबर की देर रात ढाई बजे के आसपास हुई. बस में कुल 45 पैसेंजर सवार थे. ज्यादातर यात्री नेपाल के रहने वाले थे. सुनौली से बलरामपुर होते हुए बस दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान बस फुलवरिया चौराहे से गोंडा की ओर बढ़ रही थी. दूसरी तरफ से फुलवरिया ओवरब्रिज की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था.

जैसे ही बस चौराहा के बीच पहुंची ही ट्रक ने सीधे बस को टक्कर मार दी. बस करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए सड़क किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर लगे खंभे से टकरा गई. बिजली के तार टूटकर बस पर गिर गए. इससे बस में करंट फैल गया. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. यात्री अंदर ही फंसे रहे. आग को देखते ही जान बचाने के लिए शीशा तोड़कर बाहर कूदने लगे.

मौके पर चीख पुकार मच गई. इस बीच टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया. ट्रक भी आग की चपेट में आ गया. ट्रक में गर्म कपड़े पड़े थे. इस वजह से ट्रक में भी आग लग गई. किसी तरह बाहर निकले यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला.

घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. गंभीर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ज्यादातर यात्री किसी तरह बस से बाहर आ गए. लेकिन कुछ अंदर ही फंसे रहे. बाद में बस से तीन लाशें बरामद हुईं. इनमें दो बुरी तरह से जल चुकी थीं.

पुलिस ने ट्रक को सीधा किया तो नीचे बुरी तरह झुलसा शव मिला है. पुलिस का कहना है कि शव ट्रक में बैठे व्यक्ति का हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रशासन के लोग राहत और बचाव के काम में जुटे हैं.

वीडियो: मुजफ्फरनगर: फीस ना भरने पर प्रिंसिपल ने बेइज्जती की, छात्र ने कॉलेज में ही आग लगा ली, मौत

Advertisement

Advertisement

()