The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uttar Pradesh Anti Terror Squad ATS seeks details of madrasa students clerics maulvi delhi blast

यूपी ATS को मदरसों के मौलवियों और छात्रों की एक-एक डिटेल चाहिए

Uttar Pradesh में ATS ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों, पढ़ाने वाले मौलवियों और प्रबंधकों की डिटेल में जानकारी मांगी है. इन सभी की जानकारी नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ATS को देनी होगी.

Advertisement
madarsa, madarsa uttar pradesh, madarsa news, ats, anti terror squad, delhi blast, delhi car blast
ATS ने मदरसों की डिटेल मांगी. (ITG)
pic
आशीष श्रीवास्तव
font-size
Small
Medium
Large
19 नवंबर 2025 (Updated: 19 नवंबर 2025, 11:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के एंटी-टेरर स्क्वाड ने मदरसों को लेकर नया आदेश जारी किया है. इसके तहत राज्य के 8 जिलों के मदरसों में पढ़ाने वाले मौलानाओं और पढ़ने वाले छात्रों का पूरा ब्यौरा एंटी-टेरर स्क्वाड (ATS) को देना होगा. ATS ने इन 8 जिलों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है. नया प्रोटोकॉल ऐसे समय पर आया है, जब दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं.

10 नवंबर को दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद से देशभर के राज्य सुरक्षा को लेकर सजग हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए 'वाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल के तार भी कई राज्यों में फैले हैं. ऐसे में राज्यों की सुरक्षा एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा इंतजाम कर रही हैं.

उत्तर प्रदेश में भी लखनऊ स्थित ATS हेडक्वार्टर ने 8 जिलों के मदरसों से जानकारी मांगनी शुरू कर दी है. 15 नवंबर को ATS ने इस संबंध में पत्र जारी किया, जिसकी जानकारी अब सामने आई है. इन 8 जिलों में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और महोबा शामिल हैं.

Madarsa ATS
ATS का पत्र. (ITG)

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, ATS ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों, पढ़ाने वाले मौलवियों और प्रबंधकों की डिटेल में जानकारी मांगी है. मदरसों के प्रबंधकों, मौलवियों और छात्रों की जानकारी नाम, पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ ATS को देनी होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ATS ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों से उनके जिले में चल रहे मदरसों की लिस्ट भी मांगी है.

सिर्फ मदरसे ही नहीं, एक निजी विश्वविद्यालय भी जांच दायरे में है. लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी उस समय चर्चा में आई जब वहां पढ़ाने वाले एक शिक्षक परवेज अंसारी का नाम दिल्ली ब्लास्ट की जांच के दौरान सामने आया.

इसके बाद खुफिया एजेंसियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि जम्मू-कश्मीर से आने वाले सभी प्रोफेसरों की पहचान और दस्तावेज दिए जाएं. विश्वविद्यालय में जम्मू-कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों और विदेशी छात्रों का ब्यौरा भी जांच एजेंसियों ने मांगा है.

वीडियो: दिल्ली कार ब्लास्ट के आरोपी आमिर राशिद की वकील ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()