The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • US Man Tricked Airlines with Fake IDs Traveled Free Since 2018 Sentencing in August 2025

खुद को पायलट, फ्लाइट अटेंडेंट बताकर सालों करता रहा मुफ्त हवाई यात्रा, कई एयरलाइंस को लगाया चूना

35 साल के टीरॉन अलेक्जेंडर ने साल 2018 से 2024 के बीच अलग-अलग एयरलाइंस की वेबसाइटों का गलत इस्तेमाल किया. उसने खुद को पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट बताकर मुफ्त में टिकट बुक कराईं और यात्राओं का मजा लिया.

Advertisement
Fake Flight Attendant Flew Free 120 Times in 6 Years
अमेरिकी एयरलाइन्स की सांकेतिक फोटो. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
13 जून 2025 (Published: 09:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति खुद को फ्लाइट अटेंडेंट बताकर सालोंसाल मुफ्त हवाई यात्राएं करता रहा. बताया गया है कि इस शख्स ने छह सालों तक 120 से ज्यादा बार मुफ्त एयर ट्रैवल किया. इस दौरान किसी को उसकी धोखाधड़ी के बारे में भनक तक नहीं लगी. दिलचस्प बात ये कि 34 यात्राएं एक ही एयरलाइन से कीं. अब फ्लोरिडा स्थित एक अदालत ने उसे फर्जीवाड़े का दोषी ठहराया है.

मंगलवार 10 जून को यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नीस ऑफिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर मामले की जानकारी दी. इसके मुताबिक, 35 साल के टीरॉन अलेक्जेंडर ने साल 2018 से 2024 के बीच अलग-अलग एयरलाइंस की वेबसाइटों का गलत इस्तेमाल किया. उसने खुद को पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट बताकर मुफ्त में टिकट बुक कराईं और यात्राओं का मजा लिया.

दरअसल एयरलाइंस की वेबसाइट पर उड़ानों के लिए एक आवेदन प्रक्रिया होती है जिसमें यूजर को बताना होता है कि वो पायलट है या फ्लाइट अटेंडेंट. इसके अलावा कंपनी का नाम, जॉब से जुड़ी जानकारियां जैसे - हायर डेट, बैच नंबर देना होता है. इससे वे कंपनी की ओर से "नॉन-रेवेन्यू ट्रैवल" यानी फ्री में ट्रैवल कर सकते हैं.

अलेक्जेंडर ने इसी सुविधा का फायदा उठाया. उसने फर्जी तरीके से सात अलग-अलग एयरलाइंस के नाम और बैच नंबर की जानकरी से 120 बार बिना एक पैसा दिए यात्रा की. एक एयरलाइन को तो उसने 34 बार चूना लगाया. इन यात्राओं के लिए उसने 30 अलग-अलग बैच नंबर और हायर डेट का इस्तेमाल किया.

जांच में उसने तीन और एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट बनकर सफर किया. USA टुडे में छपी खबर के मुताबिक, अलेक्जेंडर के दावों में अमेरिकन एयरलाइंस, स्पिरिट एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा एयर लाइंस और साउथवेस्ट एयरलाइंस जैसी बड़ी कंपनियों के नाम सामने आए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2024 के अपने एक फर्जी डाक्यूमेंट में अलेक्जेंडर ने बताया था कि वो 30 नवंबर 2015 से किसी एयरलाइन के साथ काम कर रहा है, हालांकि ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) की जांच में ये सभी दावे फर्जी मिले.

अलेक्जेंडर को मार्च 2025 में गिरफ्तार किया गया था. जज जैकलीन बेसेरा ने उसके केस की सुनवाई की. कोर्ट ने उस पर ‘वायर फ्रॉड’ (इलेक्ट्रॉनिक धोखाधड़ी) और एयरपोर्ट के सुरक्षित एरिया में फर्जी तरीके से एंट्री लेने का दोषी पाया है. अलेक्जेंडर को 25 अगस्त, 2025 को सजा सुनाई जाएगी.

वीडियो: प्लेन क्रैश में बचने वाले इकलौत शख्स ने हादसे के बारे में क्या खुलासा किया

Advertisement