The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • us launched operation hawk eye against is terrorists after attack on us soldiers in palmyra

अमेरिका के ISIS के 70 ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले, सीरिया में अपने सैनिकों की मौत का लिया बदला

Operation Hawk Eye सीरिया के सेंट्रल शहर पालमायरा में चलाया गया था. अमेरिकी और सीरियाई सेना के काफिले पर एक संदिग्ध इस्लामिक स्टेट हमलावर के हमले के कुछ दिनों बाद ये अटैक हुआ है. इस हमले में अमेरिकी सेना के दो सैनिक और एक सिविलियन ट्रांसलेटर मारे गए थे.

Advertisement
us launched operation hawk eye against is terrorists after attack on us soldiers in palmyra
प्रेसिडेंट ट्रंप और सेक्रेटरी पीट हेगसेथ (PHOTO-Bloomberg)
pic
मानस राज
20 दिसंबर 2025 (Updated: 20 दिसंबर 2025, 09:42 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पलमायरा, सीरिया में हुई अमेरिकी सैनिकों की हत्या के बाद अमेरिका ने ऑपरेशन हॉकआई (Operation Hawk Eye) के तहत इस्लामिक स्टेट (IS) के ठिकानों पर शुक्रवार, 19 दिसंबर की रात हमला किया. करीब 70 जगहों पर रात के अंधेरे में ताबड़तोड़ हमले किए गए. पेंटागन के चीफ और अमेरिका के वॉर सेक्रेटरी पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) के मुताबिक अमेरिकी हमले में ISIS को भारी नुकसान पहुंचा है.

यह ऑपरेशन सीरिया के सेंट्रल शहर पलमायरा में चलाया गया था. अमेरिकी और सीरियाई सेना के काफिले पर एक संदिग्ध इस्लामिक स्टेट हमलावर के हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है. इस हमले में अमेरिकी सेना के दो सैनिक और एक सिविलियन ट्रांसलेटर मारे गए थे. जबकि तीन अन्य अमेरिकी सैनिक घायल भी हो गए थे. अमेरिकी सेना के अनुसार, हमलावर को बाद में गोली मार दी गई थी. इस मामले पर जानकारी देते हुए ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये हमले IS के "गढ़ों" को निशाना बना रहे थे. उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति अहमद अल-शारा के लिए अपने समर्थन को दोहराया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वह आतंकवादी समूह को निशाना बनाने के अमेरिकी प्रयास का "पूरी तरह से समर्थन" कर रहे थे.

pete hegseth
अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ की एक्स पोस्ट (PHOTO-X)

वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए पीट हेगसेथ ने कहा,

जैसा कि हमने इस बर्बर हमले के तुरंत बाद कहा था, अगर आप अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं, दुनिया में कहीं भी, तो आप अपनी छोटी, बेचैन जिंदगी का बाकी हिस्सा यह जानते हुए बिताएंगे कि US आपको ढूंढेगा, पकड़ेगा, और बेरहमी से मार डालेगा.

इंडिया टुडे के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने इसे एक बड़े पैमाने का हमला बताया जिसने सेंट्रल सीरिया के इलाकों में 70 ठिकानों को निशाना बनाया. ये वो ठिकाने थे जहां IS का इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियार रखे जाते थे. एक और अमेरिकी अधिकारी, जिसने संवेदनशील ऑपरेशन्स पर बात करने के लिए नाम न बताने की शर्त पर बात की, उसने कहा कि और हमलों की उम्मीद की जानी चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि यह हमला F-15 ईगल जेट्स, A-10 थंडरबोल्ट ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट और AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करके किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि जॉर्डन के F-16 फाइटर जेट्स और HIMARS रॉकेट आर्टिलरी का भी इस्तेमाल किया गया.

वीडियो: तारीख: बांग्लादेश का इस्लामिक स्टेट जिसने 300 साल पुराने मंदिर पर हमला किया

Advertisement

Advertisement

()