'वीजा रद्द कर वापस भारत भेज देंगे', अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को बुरी तरह हड़काया
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास की तरफ से यह एडवाइजरी अमेरिका में वीजा प्रक्रिया में किए गए बदलावों की घोषणा के कुछ महीने बाद आई है. Donald Trump प्रशासन ने स्टूडेंट, वर्क और विजिटर वीजा सहित कई कैटेगरी में वीजा नियमों को सख्त किया है.
.webp?width=210)
भारत स्थित अमेरिकी दूतावास (US Embassy In India) ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को चेतावनी दी है. दूतावास ने कहा कि अमेरिकी कानूनों को तोड़ने पर उनका स्टूडेंट वीजा रद्द (Student Visa Cancellation) हो सकता है. यही नहीं, उनको अमेरिका से डिपोर्ट किया जा सकता है और भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य भी ठहराया जा सकता है.
अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से किए एक पोस्ट में बताया,
अमेरिकी कानूनों को तोड़ने पर आपके (भारतीय छात्र) स्टूडेंट वीजा पर गंभीर असर पड़ सकता है. आपको गिरफ्तार किया जा सकता है या आप कोई कानून तोड़ते हैं तो आपका वीजा रद्द किया जा सकता है. आपको देश से निकाला जा सकता है और आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य हो सकते हैं. नियमों का पालन करें और अपनी यात्रा को खतरे में नहीं डालें. अमेरिकी वीजा एक प्रिवलेज है, अधिकार नहीं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी दूतावास की तरफ से यह एडवाइजरी अमेरिका में वीजा प्रक्रिया में किए गए बदलावों की घोषणा के कुछ महीने बाद आई है. डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने स्टूडेंट, वर्क और विजिटर वीजा सहित कई कैटेगरी में वीजा नियमों को सख्त किया है.
इनमें नियमों के पालन को लेकर सख्ती, सिक्योरिटी जांच और वीजा की फीस बढ़ाने जैसे कदम शामिल हैं. इसके साथ ही वीजा अप्लाई करने वालों के बैकग्राउंड और सोशल मीडिया स्क्रीनिंग भी बढ़ गई है.
इन बदलावों का सीधा असर अमेरिका में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों पर पड़ने की आशंका है. लेकिन ओपन डोर्स रिपोर्ट 2025 के मुताबिक अमेरिकी वीजा नियमों में सख्ती के बावजूद अमेरिकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भारतीय छात्रों की आमद बढ़ी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एकेडमिक ईयर 2024-25 में अमेरिकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में 17 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वहीं इस दौरान भारतीय छात्रों की संख्या 10 फीसदी बढ़ गई है.
वीजा में देरी, एंट्री प्रोसेस में सख्ती और यात्रा से जुड़ी अनिश्चितताओं के बावजूद अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी है. भारतीय परिवारों ने पिछले साल अमेरिकी शिक्षा पर लगभग 14 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च किए हैं.
वीडियो: दुनियादारीः मादुरो जेल में, डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की गद्दी पर, क्या अमेरिका अपने ही गेम में फंस गया?

.webp?width=60)

