The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • US Congressman on india us relation trump on russia oil tariffs pakistan

'अमेरिका में निवेश भारत लाता है, पाकिस्तान नहीं...' अपने ही सांसद की ये बात ट्रंप को पसंद नहीं आएगी!

अमेरिकी सांसद Rich McCormick का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच टैरिफ और व्यापार को लेकर तनाव है.

Advertisement
US Congressman on india us relation trump on russia oil tariffs pakistan
CSIS के कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिकी सांसद रिच मैककॉर्मिक. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
17 जनवरी 2026 (Published: 03:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी सांसद और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य रिच मैककॉर्मिक (Rich McCormick) ने ‘भारत से संबंध खराब करने पर’ ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि भारत को नाराज करना अमेरिका के लिए ‘बड़ी मुसीबत’ खड़ी कर देगा. पाकिस्तान के प्रति डॉनल्ड ट्रंप के नरम रवैये को लेकर रिच ने कहा कि इस्लामाबाद अमेरिका में इंवेस्टमेंट नहीं लाता है लेकिन भारत लाता है.

अमेरिकी सांसद का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच टैरिफ और व्यापार को लेकर तनाव जारी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) के एक कार्यक्रम में बोलते हुए रिच ने कहा,

पाकिस्तान 30 करोड़ लोगों का देश है. लेकिन आप उसे अमेरिका में निवेश लाते हुए नहीं देखते. भारत न सिर्फ निवेश लेता है बल्कि वह अमेरिका में निवेश लाता भी है.

रिपब्लिकन नेता ने आगे कहा कि टैलेंट मायने रखता है और इंडिया टैलेंट का बड़ा भंडार है. बीते कुछ समय से ट्रंप पाकिस्तान को लेकर काफी नरम दिखे हैं. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख आसिम मुनीर की वॉइट हाउस मेजबानी भी कर चुका है. 

भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसी अमी बेरा ने भी कहा कि संबंधों में सुधार के बावजूद अमेरिकी कंपनियां पाकिस्तान में इंवेस्टमेंट नहीं कर रही हैं. डेमोक्रेट बेरा ने कहा, 

अमेरिका पाकिस्तान के साथ कोई रणनीतिक साझेदारी नहीं बना रहा है. अमेरिकी कंपनियां पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश नहीं कर रही हैं. यह सब भारत में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत पर 500% टैरिफ लगाएगा अमेरिका? रूस से तेल खरीदने की सजा!

रूसी तेल खरीदने पर क्या कहा?

भारत-रूस व्यापार पर रिच ने कहा कि अमेरिका को इस बात से नफरत है कि भारत अभी भी रूसी तेल खरीद रहा है. जबकि वह अच्छे से समझता है कि नई दिल्ली मॉस्को के साथ व्यापार कर रहा है. रिपब्लिकन नेता ने कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था का विस्तार करने के लिए भारत रूसी तेल खरीद रहा है. उन्होंने आगे कहा, 

प्रधानमंत्री मोदी सही मायनों में राष्ट्रवादी हैं. वे अपने देश के हित में काम कर रहे हैं. जब भारत सस्ता रूसी तेल खरीदता है तो अमेरिका को यह बात पसंद नहीं आती. लेकिन वे यह अपने देश के हित में कर रहे हैं.

ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में तनातनी आई है. वाशिंगटन ने रूसी तेल की खरीद को लेकर दिल्ली पर 25% का एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है. रिच ने जोर देकर कहा कि भारत को नाराज करना अमेरिका के लिए ‘बड़ी मुसीबत’ खड़ी कर देगा. अमेरिकी सांसद ने कहा कि अगर अमेरिका भारतीयों को दोस्त मानता है, तो हमें शांति और फायदा मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि अगर हम उन्हें अलग-थलग करते हैं, तो यह हम सभी के लिए बड़ी मुसीबत होगी.

वीडियो: दुनियादारी: क्या ट्रंप की धमकियों की वजह से 'नाटो' खत्म हो जाएगा?

Advertisement

Advertisement

()