The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Uproar in Hubballi karnataka as BJP Woman Worker Alleges Police Misconduct During Custody

हुबली में बीजेपी महिला कार्यकर्ता की हिरासत पर बवाल, पुलिस पर कपड़े फाड़ने के आरोप

हुबली में बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने हिरासत के दौरान पुलिस पर बदसलूकी और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया, वीडियो सामने आने के बाद मामला राजनीतिक विवाद बन गया.

Advertisement
karnataka bjp worker assaulted
कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी. (फोटो-स्क्रीनग्रैब)
pic
शुभम कुमार
7 जनवरी 2026 (Updated: 7 जनवरी 2026, 01:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के हुबली में एक महिला बीजेपी कार्यकर्ता ने पुलिस पर शोषण और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है. हुबली के केशवपुर पुलिस थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को हिरासत में ले लिया. महिला ने आरोप लगाया है कि जब वो इसका विरोध कर रही थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बस में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी महिला को घेरकर खड़े हैं. 

कांग्रेस कॉर्पोरेटर ने शिकायत की थी

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीजेपी कार्यकर्ता सुजाता उर्फ़ विजयलक्ष्मी हंडी और कांग्रेस कॉर्पोरेटर सुवर्णा कलाकुंतला के बीच पहले से मतभेद था. कांग्रेस कॉर्पोरेटर ने महिला कार्यकर्ता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुजाता को हिरासत में लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक़, सुजाता पहले कांग्रेस के साथ ही जुड़ी हुई थीं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी जॉइन किया है. 

वीडियो में क्या दिखा?

एक बस में बीजेपी कार्यकर्ता सुजाता के साथ कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं. एक महिला पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. महिला ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाते हुए दिख रही हैं. एक पुरुष पुलिसकर्मी भी महिला को शांत कराते हुए नज़र आ रहे हैं. 

पुलिस ने क्या बताया?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि घटना चालुक्य नगर में घटी. कमिश्नर ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर बताया,

अरेस्ट के दौरान सुजाता ने पुलिस को बहुत रोकने की कोशिश कर रही थी. जब उसे गाड़ी में ले जाया गया तब उसने कपड़े पहने हुए थे. लेकिन गाड़ी के अंदर जाते ही उसने अपने कपड़े खुद उतारे और कपडे बाहर फेंक दिए. फिर हमारे स्टाफ ने लड़की को कपड़े लाकर दिए और उसे पहनाया. 

पुलिस ने ये भी बताया कि अरेस्ट के दौरान सुजाता ने पुलिसवालों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि एक सब-इंस्पेक्टर को गंभीर रूप से चोटें आईं हैं. उन्होंने ये भी बताया कि महिला के खिलाफ 9 मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिनमें 5 पिछले साल ही दर्ज किए गए हैं.  

राजनीतिक विवाद 

कर्नाटक के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम आर. अशोक ने ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,

कर्नाटक के हुबली में एक महिला कार्यकर्ता को निर्वस्त्र किया गया. इनके खिलाफ कांग्रेस कॉर्पोरेटर ने शिकायत दर्ज कराई थी. ये दिखाता है कि राज्य सरकार किस तरह से नफरत फ़ैलाने में लगी है. जिस तरह से दिन प्रति दिन इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं उससे सरकार को शर्म आनी चाहिए. कर्नाटक में विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राज्य में अघोषित इमरजेंसी लागू कर दी है. 

 इस घटना के बाद से ही राजनीतिक विवाद तेज़ हो गया है. बीजेपी नेताओं ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की आलोचना की और मामले पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 

वीडियो: तमिलनाडु में जज के खिलाफ जिस त्यौहार के चलते महाभियोग लाया गया उसपर क्या फैसला आया?

Advertisement

Advertisement

()