The Lallantop
Advertisement

कथावाचक से बोला- '18 बीघा जमीन, शादी नहीं हुई', लड़की ने वीडियो देखा, शादी की और मार दिया

जबलपुर के इंद्र कुमार को खुशी तिवारी बनकर मिली थी साहिबा बानो. ये तब हुआ जब इंद्र कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें वो शादी ना होने पर दुख जताता है. आरोप है कि साहिबा बानो ने ये वीडियो देखकर ही इंद्र कुमार को फंसाने की योजना बनाई. चौंका देगी हत्या की ये कहानी!

Advertisement
UP Woman kills man for property
पुलिस के मुताबिक़, हत्या की मास्टरमाइंड साहिबा बानो है. (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
pic
संतोष शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
29 जून 2025 (Updated: 29 जून 2025, 12:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले में एक महिला ने कथित तौर पर प्रॉपर्टी के लिए एक 45 साल के शख़्स से फ़र्ज़ी शादी कर ली. फिर कुछ ही घंटों बाद उसकी संपत्ति हड़पने की साज़िश में उसकी हत्या कर दी. महिला को उसके दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया है.

शख़्स का शव 6 जून को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा इलाक़े में एक नाले से बरामद किया गया था. पहले तो शव की पहचान नहीं हो पाई. लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस से मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने संपर्क किया. जबलपुर पुलिस ने बताया कि इंद्र कुमार तिवारी नाम का शख़्स अपने घर से निकला था. जो 6 जून से लापता था. बाद में शव की पहचान गुमशुदा इंद्र कुमार के रूप में ही हुई.

मामला क्या है?

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि हत्या की मास्टरमाइंड साहिबा बानो है. जिसने खुशी तिवारी के नाम से इंद्र कुमार से संपर्क किया था. बीते दिनों, इंद्र कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वो शादी ना होने पर दुख जताता है. वीडियो में इंद्र कुमार तिवारी, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से कहता है,

शादी नहीं हुई महाराज... 18 बीघा ज़मीन है... उम्र 45 साल हो गई है. लेकिन वंश कैसे आगे बढ़ेगा.

आरोप है कि साहिबा बानो ने ये वीडियो देखकर ही इंद्र कुमार को ‘फंसाने’ की योजना बनाई. साहिबा ने इंद्र कुमार तिवारी से सोशल मीडिया के ज़रिए संपर्क किया. जाली आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी पहचान बताई और उसे गोरखपुर आने के लिए मना लिया. जहां साहिबा बानो ने अपने दो साथियों की मदद से एक फ़र्ज़ी शादी का आयोजन किया.

फिर कुछ ही घंटों बाद इंद्र कुमार तिवारी की हत्या कर दी और उसके शव को नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला,

साहिबा शादी की तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसकी विधवा के रूप में उसकी ज़मीन पर स्वामित्व का दावा करना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर: इंदौर के नाले में मिला एक और सबूत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, साहिबा और उसके दो साथियों को गिरफ़्तार किया है. जिसमें से एक का नाम कुशल है. आरोप है कि साहिबा बानो ने कुशल को इसी तरह की एक फ़र्ज़ी शादी में ‘फंसाया’ था. पुलिस को शक ​​है कि कुशल को हत्या के बाद ज़मीन बेचने से मिलने वाले पैसे का वादा करके बहकाया गया था.

वीडियो: सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली औरतों को मदद के लिए बुलाया, रेप के बाद सबकी हत्या कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement