The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP School Viral Boys Burqa Dance Controversy Dhurandhar Song Amroha

स्कूल में Fa9la गाने पर बुर्का पहनकर नाचे छात्र, बवाल, धमकी, हिदायत, माफी सब हो गया

अमरोहा के धनौरा मार्ग स्थित मेस्को पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर को कार्निवल प्रोग्राम था. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई तरह की परफॉर्मेंस दीं. इस दौरान छात्रों के एक ग्रुप ने 'धुरंधर' फिल्म के वायरल गाने पर बुर्का पहनकर डांस किया.

Advertisement
UP School Burqa Dance Controversy
यूपी के अमरोहा में छात्रों के बुर्का पहनकर डांस करने पर मचा बवाल. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रगति पांडे
31 दिसंबर 2025 (Published: 09:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

#($)$*@@(… ना-ना-ना, कोई गाली नहीं लिखी है. आपने 'Dhurandhar' फिल्म का ‘Fa9la’ गाना तो सुना ही होगा. वही जिसे कोई गा तो नहीं पा रहा, लेकिन म्यूजिक पर सब उछल रहे हैं, वही लिखने की चेष्टा की है. इसी गाने पर स्कूल के बच्चे बुर्का पहनकर नाच लिए तो कई लोगों को दिक्कत हो गई. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान छात्रों के इस गाने पर बुर्का पहनकर डांस करने को लेकर बवाल मच गया. वायरल वीडियो यहां के मेस्को पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है. छात्रों ने स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान यह परफॉर्मेंस दी थी.

इंडिया टुडे से जुड़े बीएस आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरोहा के धनौरा मार्ग स्थित मेस्को पब्लिक स्कूल में 29 दिसंबर को कार्निवल प्रोग्राम था. कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई तरह की परफॉर्मेंस दीं. इस दौरान छात्रों के एक ग्रुप ने 'धुरंधर' फिल्म के वायरल गाने पर बुर्का पहनकर डांस किया. प्रोग्राम में आए मेहमानों ने इस डांस का खूब लुत्फ भी उठाया. लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया. 

कुछ संगठनों और स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई. उन्होंने स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि स्कूल जैसे शैक्षणिक स्थानों पर कड़े दिशा निर्देश होने चाहिए. जिससे किसी भी विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: हिजाब विवाद: ड्यूटी जॉइनिंग की आखिरी तारीख गई, नुसरत परवीन ने नौकरी शुरू की या नहीं?

वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि प्रोग्राम की अनुमति और निगरानी कैसे की गई. इस तरह के प्रोग्राम स्कूल के ऑफिशियल प्रोग्राम लिस्ट में शामिल कैसे हो गए? विवाद बढ़ने पर मेस्को पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने लिखित बयान जारी कर माफी मांगी.

Amroha
  मेस्को स्कूल का माफीनामा.   

प्रिंसिपल ने अपने लिखित माफीनामे में बताया कि 29 दिसंबर को स्कूल के कार्निवल प्रोग्राम में हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया कि स्कूल में जो घटना हुई वह अनजाने में हुई थी. उसका उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना ही था. साथ ही उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि यह घटना किसी के कहने या उकसावे में आकर हुई थी. 

वीडियो: किताबवाला: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान कश्मीर में क्या करने वाला था?

Advertisement

Advertisement

()