सहारनपुर में मुस्लिम युवक ने 'I Love Muhammad' का पोस्टर लहराया, पुलिस आई और...
नमाजी घर को लौट रहे थे. तभी एक युवक भीड़ से अलग हुआ और जेब से पोस्टर निकालकर हाथों में लहराने लगा. कहा गया कि पुलिस ने जबरन उसके हाथ से पोस्टर छीनकर फाड़ दिया.
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद एक युवक ने 'I Love Muhammad' का पोस्टर लहराया तो पुलिस उसे पकड़ कर ले गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. 26 सितंबर की दोपहर भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच नमाज अदा की जा रही थी. आजतक के राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक DIG और SSP रैंक के अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे. उसी दौरान ये घटना हुई.
नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और नमाजी घरों को लौटने लगे. तभी एक युवक भीड़ से अलग हुआ और जेब से पोस्टर निकालकर हाथों में लहराने लगा. पोस्टर पर बड़े अक्षरों में 'I Love Muhammad' लिखा हुआ था. यह देखते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब पोस्टर छीनने की कोशिश की तो युवक ने विरोध किया और पोस्टर देने से इनकार कर दिया. मामला बढ़ने से पहले पुलिस ने कथित तौर पर जबरन उसके हाथ से पोस्टर छीनकर फाड़ दिया, लेकिन युवक ने हार नहीं मानी और फटे हुए पोस्ट को भी हाथ में लेकर हवा में लहराता रहा. इस दौरान सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया और युवक को दबोचकर थाने ले जाया गया.
घटना के बाद भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और नमाजी शांति से अपने-अपने घरों को लौटते रहे. पुलिस ने बताया कि इस पूरे आयोजन के लिए 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है और सभी धर्म गुरुओं से पहले ही वार्ता कर ली गई थी ताकि माहौल शांत रहे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ एक युवक को डिटेन किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस प्रशासन की सख्ती और तुरंत एक्शन के चलते कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ और सहारनपुर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई.
गौरतलब है कि 5 सितंबर को कानपुर में 'I Love Muhammad' का एक लाइटबोर्ड लगाया गया था. हिंदू समुदाय की आपत्ति के बाद पुलिस ने बोर्ड को हटवा दिया. इसके बाद यूपी समेत देश के कुछ हिस्सों I Love Muhammad के पोस्टर लहराए गए. कुछ जगहों पर हिंसा की खबरें भी आईं. हालांकि, सहारनपुर में किसी तरह की हिंसा नहीं हुई. अब तक स्थिति भी तनावपूर्ण नहीं है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: कानपुर से उठी 'आई लव मोहम्मद' पर बवाल की आग देश भर में कैसे फैली?