The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Saharanpur Farmers Crush Cabbage and Cauliflower Crops with Tractors Farmers Call for MSP

यूपी: गोभी के दाम गिरने से किसान परेशान, खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर, वीडियो वायरल

UP केे Saharanpur में पत्ता गोभी और फूल गोभी की कीमतों में काफी गिरावट सामने आई. सही दाम न मिलने के कारण यहां के कई किसानों ने अपनी फसल खुद ही नष्ट कर दी. कुछ किसानों ने तो खेतों में फसल के ऊपर ट्रैक्टर चला दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
UP Farmers Crush Cabbage Crops
दाम न मिलने पर नष्ट की फसल. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
राहुल कुमार
font-size
Small
Medium
Large
4 मार्च 2025 (Published: 11:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से किसानों के सब्जियों पर ट्रैक्टर चलाने के विजुअल सामने आ रहे हैं. हाल में पत्ता गोभी और फूल गोभी की कीमतों में काफी गिरावट सामने आई. सही दाम न मिलने के कारण यहां के कई किसानों ने अपनी फसल खुद ही नष्ट कर दी. कुछ किसानों ने तो खेतों में फसल के ऊपर ट्रैक्टर चला दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े राहुल कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, सहारनपुर सब्जी उत्पादन का बड़ा केंद्र है. यहां से हर साल हजारों टन सब्जियां अन्य राज्यों में भेजी जाती हैं. इस इलाके के किसानों का कहना है कि सीजन की शुरुआत में फूलगोभी के दाम अच्छे थे, लेकिन अब बाजार में कीमतें इतनी गिर गई हैं कि 2 से 3 रुपये प्रति किलो में भी गोभी बिक नहीं रही. नुकसान के कारण किसान खेत में ही फसल को नष्ट कर दे रहे हैं. देखिए वीडियो.

गंगोह इलाके के एक किसान साजिद ने पांच बीघा जमीन को ठेके पर लेकर उसमें फूलगोभी की सब्जी लगाई थी, लेकिन फसल की सही कीमत न मिलने से उन्हें भारी नुकसान हुआ. इस कारण उन्होंने पूरी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. इसी तरह, मोहम्मद राशिद ने भी पांच बीघा पत्ता गोभी और चार बीघा फूलगोभी लगाई थी. लेकिन नुकसान होने पर उन्होंने 10 बीघा जमीन में लगी सब्जी को नष्ट कर दिया.

राशिद पिछले 15 साल से खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा,

“हमारे लिए 1 से 2 रुपये प्रति किलो के भाव में गोभी बेचना नामुमकिन है. सिर्फ पन्नी का खर्च ही 25 से 30 रुपये आता है, और खेत से मंडी तक ले जाने में हमारे 50 रुपये लग जाते हैं. हमने पहले ही 5 बीघा की फसल नष्ट कर दी थी, अब 6 बीघा और खत्म करनी पड़ी. हमारी कुल 15 बीघा की फसल थी, जिसमें से हमें 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है”

इलाके के कई किसान अब सब्जी की खेती छोड़ने पर विचार रहे हैं. राशिद ने सरकार से आर्थिक मदद और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) लागू करने की मांग की है, ताकि किसानों को सही दाम मिल सकें.

वीडियो: महिला डकैत कुसुमा की मौत, क्या थी डकैत बनने की कहानी?

Advertisement

Advertisement

()