The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Rampur overloaded truck overturned on bolero accident video viral

सरकारी अधिकारी की गाड़ी पर पलटा भूसे से खचाखच भरा ट्रक, ड्राइवर की दबकर मौत

UP Rampr Accident Video: जिस बोलेरो गाड़ी पर ट्रक पलटा है, उस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था. बताया गया है कि गाड़ी बिजली विभाग के एसडीओ की है. हादसे में बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक एक्सीडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
UP Rampur overloaded truck overturned on bolero accident video viral
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसे का वीडियो वायरल. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
29 दिसंबर 2025 (Published: 10:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक ओवरलोड ट्रक बीच रोड पर बोलेरो गाड़ी पर पलट गया. गाड़ी बिजली विभाग के एसडीओ की थी. हादसे में बोलेरो पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई और उसके ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक एक्सीडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ओवरलोड ट्रक तेजी से चौराहे की तरफ बढ़ता है. इसी बीच ट्रक के आगे खड़ी एक बोलेरो मुड़ने की कोशिश करती है. ऐसे में चौराहे के करीब आकर ट्रक अनियंत्रित हो जाता है और एकाएक बोलेरो पर पलट जाता है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक ओवरलोड है और भूसे से लदा हुआ है. एक्सीडेंट के बाद पूरा भूसा बिखकर रोड पर गिर जाता है. आजतक से जुड़े आमिर खान के इनपुट के मुताबिक घटना रामपुर जनपद के गंज थाना क्षेत्र में नैनीताल नेशनल हाईवे की है. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्रा समेत आस-पास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.

जेसीबी से निकाला शव

ट्रक के नीचे फंसी बोलेरो और उसके ड्राइवर का शव निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी. एसपी विद्यासागर ने आजतक को बताया,

थाना क्षेत्र गंज में पहाड़ी गेट के पास एक भूसा से लदा हुआ ट्रक था, जो एक बोलेरो पर पलट गया है. बोलेरो में जो चालक थे उनकी दुखद मृत्यु हो गई है. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. गाड़ी में अभी तक एक व्यक्ति के होने की जानकारी है. ट्रक पर भूसा लदा हुआ था. इंस्पेक्टर कोतवाली, गंज, सिविल लाइंस के साथ-साथ सीओ सिटी और सीओ भी यहां मौजूद हैं. इसके साथ-साथ फायर सर्विस की गाड़ियां भी है, ताकि ट्रैफिक मैनेज किया जा सके.

यह पूछे जाने पर कि भूसा हटाने पर क्या किसी और पीड़ित के होने की भी आशंका है, एसपी ने बताया कि नहीं अभी ऐसी कोई संभावना नहीं है. फिर भी हम इस एंगल में काम कर रहे हैं कि कोई और फंसा ना हो. बताया गया है कि बोलेरो गाड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी बिजली विभाग के एसडीओ की है. उनका ड्राइवर रविवार, 28 दिसंबर की शाम को उन्हें छोड़कर अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- बनारस के दशाश्वमेध घाट पर जापानी पर्यटकों से बदसलूकी, पेशाब करने का आरोप लगा गंगा स्नान से रोका

बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर से ओवरलोड ट्रकों की समस्या पर बहस छेड़ दी है. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के खिलाफ सरकार ने खूब अभियान चलाए और कई दावे भी किए. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अंधाधुंध भरे हुए ओवरलोड ट्रक पुलिस और प्रशासन की आंखों के सामने लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए बेरोकटोक चल रहे हैं.

वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()