The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Pilibhit Samosa Fight Between Husband And Wife

समोसा नहीं खिलाया तो पत्नी ने मायकेवालों को बुलाकर पति को पिटवाया, पंचायत तक बुलानी पड़ी

Husband Wife Fight On Samosa: मामला यूपी के पीलीभीत का है. यहां के रहने वाले शिवम और संगीता ने इसी साल चार महीने पहले 22 मई को शादी हुई थी. दोनों बढ़िया अपना हनीमून पीरियड का लुत्फ ले रहे थे. लेकिन अचानक एक शाम एक समोसे ने दोनों के रिश्ते में तूफान ला दिया.

Advertisement
UP Pilibhit Samosa Fight Between Husband And Wife
पंचायत तक में नहीं सुलझा मामला. अब पुलिस ने दर्ज की शिकायत. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
5 सितंबर 2025 (Published: 02:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी में एक मामूली वजह से पती-पत्नी का रिश्ता खतरे में पड़ गया. मामला इतना बिगड़ा कि पत्नी ने अपने मायकेवालों को बुलाकर पती की बुरी तरह से पिटाई करवा दी. और तो और पति के घरवालों को भी पिटवाया गया. इस झगड़े की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह वजह थी समोसा. खुद निर्जीव समोसे ने भी अपने दूर-दूर के ख्यालों में यह नहीं सोचा होगा कि उसकी वजह से किसी पति-पत्नी का रिश्ता तीखी चटनी जैसा हो गाएगा.

आजतक से जुड़े सौरभ पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला यूपी के पीलीभीत का है. यहां के रहने वाले शिवम और संगीता ने इसी साल चार महीने पहले 22 मई को शादी हुई थी. दोनों बढ़िया अपना हनीमून पीरियड का लुत्फ ले रहे थे. लेकिन अचानक एक शाम एक समोसे ने दोनों के रिश्ते में तूफान ला दिया. संगीता ने शिवम से गर्मा-गर्म समोसा लाने की फरमाइश की. चूंकि शिवम ने पत्नी के साथ अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे लिए थे और हर उतार-चढ़ाव में साथ रहने की कसम खाई थी तो उसे समोसा लाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह एक समोसा नहीं ला पाया.

उसने समोसा ना ला पाने का वाजिब कारण भी दिया. बताया कि वह समोसे लेने गया तो था. लेकिन उसकी जेब से पैसे कहीं गिर गए थे. इस वजह से वह समोसे नहीं ला पाया. चूंकि शादी के फेरे अकेले शिवम ने ही नहीं लिए थे. हर स्थिति में पति का साथ देने की कसम तो संगीता ने भी खाई थी. लेकिन शायद वह अपना वादा भूल गई होगी. मुमकिन है कि पति से कम और समोसे से ज्यादा प्रेम हो. संगीता को शिवम का समोसा न ला पाना इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले तो घर में झगड़ा किया. फिर अपने मौसा, मौसा समेत तमाम रिश्तेदारों को अपने ससुराल बुला लिया.

विवाद इतना बढ़ा कि संगीता के परिवारवालों ने पहले तो शिवम को बेल्टों और लात-घूंसों से पीटा. फिर उसके घरवालों की भी लानत-मलामत की. मामला सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहा. एक समोसे से पैदा हुए इस झगड़े में पंचायत बैठानी पड़ी. सबने सोचा कि यहां तो मामला सुलझ जाएगा. लेकिन न क्योंकि वजह था समोसा. संगीता के मायकेवालों ने पंचायत में भी शिवम और उसके परिवारवालों को पीटा. इस दौरान शिवम के जीजा बुरी तरह जख्सी हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो परिवारों के लोग आपस में भिड़ते रहे हैं.

आखिर में मामला थाने पहुंचा. शिवम और उसके परिवारवालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित पति शिवम ने मीडिया को बताया कि पत्नी ने समोसा मांगा था. लेकिन वह ला नहीं पाया. इस वजह से पत्नी के घरवालों ने उसे और उसके घरवालों को पीटा. शिवम की मां विजय कुमारी ने बताया कि उनकी बहू ने समोसे की वजह से झगड़ा किया. पंचायत भी हुई. लेकिन उन्होंने वहां भी उन्हें पीटा.

यह पहली बार है जब समोसे की वजह से परिवार में इतनी हिंसा हुई. सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि शाम को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. शिकायत दर्ज कर ली गई है और घायल हुए एक युवक का इलाज चल रहा है.

वीडियो: इस शहर में एक साथ क्यों खाया जाता है समोसा और जलेबी?

Advertisement