The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Pilibhit Journalist tried to commit suicide with wife claims harassment by officer

यूपी में पत्रकार ने पत्नी के साथ सुसाइड की कोशिश की, SDM पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित पत्रकार इसरार ने कहा कि एक सरकारी प्रोजेक्ट में घटिया पीली ईंटें इस्तेमाल की जा रही थीं. जब उन्होंने इसके खिलाफ रिपोर्ट छापी, तो 19 मई को एक ठेकेदार के जरिए उन पर झूठा उगाही का केस दर्ज करा दिया गया.

Advertisement
Pilibhit Journalist
पीड़ित पत्रकार इसरार.(India Today)
pic
सौरभ
30 मई 2025 (Published: 09:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 29 मई को एक पत्रकार और उसकी पत्नी ने कैमरे के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक, उन्होंने एक उप-जिलाधिकारी (SDM) और नगर पंचायत अध्यक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है. फिलहाल दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

पत्रकार की पहचान इसरार के रूप में हुई है. वीडियो में इसरार ने आरोप लगाया कि बिसलपुर के SDM नागेन्द्र पांडेय और बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजपाल उन्हें इसलिए ‘निशाना’ बना रहे थे क्योंकि उन्होंने 'खराब' निर्माण कार्य पर एक रिपोर्ट छापी थी.

इसरार ने कहा कि एक सरकारी प्रोजेक्ट में ‘घटिया पीली ईंटें’ इस्तेमाल की जा रही थीं. जब उन्होंने इसके खिलाफ रिपोर्ट छापी, तो 19 मई को एक ठेकेदार के जरिए उन पर ‘झूठा’ उगाही का केस दर्ज करा दिया गया. इसरार ने यह भी आरोप लगाया कि SDM ने उनकी पत्नी के साथ ‘गलत’ व्यवहार किया. लगातार धमकियों और दबाव की वजह से उन्हें और उनकी पत्नी को यह कठोर कदम उठाना पड़ा.

इंडिया टुडे के सौरभ पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार के भाई ने भी इस बात का दावा किया है कि इसरार को रिपोर्ट छापने के बाद से लगातार परेशान किया जा रहा था. उन्होंने कहा,

"भाई और भाभी रिपोर्ट के बाद बहुत परेशान थे, इसलिए उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की."

इस मामले में प्रशासन का भी बयान आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है,

"एक दंपती ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया है और कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है."

पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने अस्पताल जाकर दोनों के इलाज के बारे में पूछताछ की और भरोसा दिलाया कि उन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है.

वीडियो: पीलीभीत में 24 घंटों के भीतर दो नाबालिगों से गैंगरेप की वारदात

Advertisement