The Lallantop
Advertisement

अफेयर में 'बाधा' बन रहे थे बेटा-बेटी, मां ने चाय-बिस्किट में जहर देकर मार दिया

आरोपी महिला का नाम मुस्कान है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक उसका बॉयफ्रेंड जुनैद फिलहाल फरार है.

Advertisement
Muzaffarnagar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला. (आजतक)
pic
सौरभ
20 जून 2025 (Published: 12:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 24 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड की मदद से अपने दो बच्चों की हत्या कर दी. आरोप लग रहा है कि महिला को ऐसा लग रहा था कि बच्चे उसके प्रेम संबंध में बाधा बन रहे हैं. यह जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है.

महिला का नाम मुस्कान है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक उसका बॉयफ्रेंड जुनैद फिलहाल फरार है. आजतक से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन दोनों बच्चों की हत्या की गई है, उनमें बेटा 5 साल का और बेटी 1 साल की थी. 19 जून को दोनों घर में संदिग्ध हालात में मृत मिले थे.

जिले के SSP संजय कुमार वर्मा के मुताबिक,

जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उसने बताया कि चाय बिस्कुट के साथ जहर दिया है जिससे बच्चों की मृत्यु हो गई. इसमें जुनैद नाम के लड़के से उसके एक प्रेम प्रसंग की बात सामने आई. जुनैद उसके फूफा का बेटा है. लेकिन बच्चे दोनों के प्रेम में बाधा बन रहे थे. दोनों ने मिलकर प्लानिंग करके उनको जहर दे दिया. ताकि बच्चों की मृत्यु हो जाए और यह घर सुरक्षित रूप से चला सकें. इनका घर से भागने का प्लान था. उन्होंने स्वीकार किया है कि घर छोड़ कर चले जाते, बच्चे उसमें बाधा बन रहे थे.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का पति वसीम चंडीगढ़ में काम करता है. उसका जुनैद से लंबे समय से संबंध था. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच ढाई साल से रिश्ता था. पुलिस जुनैद की तलाश कर रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103 और धारा 123 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि जहर खरीदा कहां से गया था.

वीडियो: पंजाब की इंस्टा क्वीन कमल कौर की हत्या, कार में मिला शव, क्या कहानी सामने आई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement