The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Muzaffarnagar A girl died of a heart attack due to loud DJ music.

पड़ोसी की शादी में बज रहा था डीजे...तेज आवाज से 9वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक, मौत

Uttar Pradesh: परिवार का आरोप है कि DJ की तेज आवाज और भारी बेस के वाइब्रेशन को 15 साल की बच्ची सहन नहीं कर पाई. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
UP Muzaffarnagar A girl died of a heart attack due to loud DJ music.
आरोप है कि डीजे के तेज आवाज से छात्रा की मौत हो गई. (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
संदीप सैनी
font-size
Small
Medium
Large
16 दिसंबर 2025 (Published: 02:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक 15 साल की लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस की शादी में तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिसे बच्ची बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसे हार्ट अटैक आ गया. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के अहरोड़ा गांव का है. शुक्रवार, 12 दिसंबर को गांव के ही एक परिवार में शादी थी, जिसके लिए बड़े-बड़े डीजे मंगाए गए थे. आरोप है कि डीजे की तेज आवाज और भारी बेस के वाइब्रेशन को 15 साल की राशि सहन नहीं कर पाई. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मुजफ्फरनगर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. राशि कक्षा 9वीं की छात्रा थी.

राशि की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतका के बाबा अजय पाल सिंह ने दावा किया कि गांव में इससे पहले भी तेज आवाज वाले डीजे की वजह से लोगों की जान जा चुकी है. उनका आरोप है कि डीजे की तेज आवाज आम लोगों के लिए ‘चलता-फिरता आतंक’ बन चुका है. उन्होंने कहा,

आवाज इतनी तेज थी कि जानवरों ने भी खूंटे उखाड़ लिए थे. इससे पहले भी तीन-चार बार डीजे की आवाज से गांव के कई लोगों की जान जा चुकी है. गांव में ही एक मनवीर मास्टर थे, उनकी भी डीजे के तेज आवाज से मौत हो गई थी.

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि डीजे की तेज आवाज की वजह से हार्ट अटैक आया.

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक के मामलों में तेजी की वजह कोविड वैक्सीन? सरकार का साफ इनकार, अब डॉक्टर ने ये बताया

परिवार ने इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई और बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि शादी और अन्य आयोजनों में बजने वाले तेज डीजे पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और किसी और परिवार को अपने बच्चे की जान न गंवानी पड़े. 

वीडियो: सेहत: हार्ट अटैक के दौरान अकेले हैं तो क्या करें?

Advertisement

Advertisement

()