पति जबरन यौन संबंध बना रहा था, पत्नी ने विरोध किया तो छत से नीचे फेंक दिया
दोनों की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी. झांसी पुलिस ने मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शख्स ने कथित तौर पर सेक्स से इनकार करने पर पत्नी को छत से फेंक दिया. आरोप है कि वो पत्नी के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. जब पत्नी ने इस नाराजगी जताई और विरोध किया तो पति ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. दोनों की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी. झांसी पुलिस ने मामले में पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
आजतक से जुड़े अजय झा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के स्यावरी गांव का है. मुकेश अहिरवार और तीजा ने 2022 में एक मंदिर में प्रेम विवाह किया था. तीजा ने पुलिस को दिए बयान में बताया,
“शादी से पहले मुकेश अक्सर मुझसे मिलने मेरे घर आता था. एक दिन दोनों को घरवालों ने देख लिया, जिसके बाद हमारी शादी करा दी गई.”
शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन एक साल बाद मुकेश का पत्नी के प्रति व्यवहार बदल गया. वो तीजा के साथ झगड़ा और मारपीट करने लगा. तीजा ने आगे बताया,
“एक दिन पहले मुकेश ने मेरे साथ जबरन सेक्स किया और अगले दिन फिर से जबरदस्ती सेक्स करने की कोशिश की.”
तीजा के मुताबिक उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा,
“जब आपको मुझसे कोई मतलब नहीं तो क्यों सेक्स करना चाहते हैं.”
आरोप है कि मुकेश को ये बात नागवार गुजरी, उसने गुस्से में तीजा के साथ मारपीट की और उसे घर की छत से नीचे धक्का दे दिया. तीजा की चीख सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे. उसे घायल हालत में मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
मऊरानीपुर CHC के डॉक्टर रविंद्र गुप्ता ने बताया कि तीजा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. रविंद्र गुप्ता ने बताया,
“तीजा नाम की महिला को परिजन यहां लाए थे. उनके अनुसार, उसे छत से गिराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.”
घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: झांसी मेडिकल कॉलेज के सामने मिला बच्चे का सिर, क्या बोला प्रशासन?


