The Lallantop
Advertisement

बेटे की मंगेतर के साथ भागा पिता, पत्नी बोली- 'बहू आनी थी, सौतन मिल गई'

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बाप ने अपने ही 15 साल के बेटे को बड़ा झटका दे दिया. जिस लड़की से उसकी शादी तय की थी, कथित तौर पर उसी के साथ गहने-जेवर लेकर फरार हो गया. उसने उसके साथ निकाह भी कर लिया.

Advertisement
Rampur man ran away with to be daughter in law
रामपुर में होने वाली बहू के साथ भाग गया ससुर (फोटोः आज तक)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
20 जून 2025 (Updated: 20 जून 2025, 05:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘3 बेटों का बाप है शकील. 3 पोते-पोतियां हैं. फिर भी, जिस लड़की से बेटे का रिश्ता तय किया, उसी के साथ भाग गया. मुझे बहू मिलनी थी. मिल गई सौतन.’ 

शबाना अपने पति का ये ‘कारनामा’ बताते हुए बहुत बेबस नजर आती हैं. उनके पति शकील ने कुछ दिनों पहले नाबालिग बेटे का रिश्ता ‘जबरन’ एक लड़की के साथ तय किया था. शबाना इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उन्होंने लड़की की बड़ी उम्र का हवाला देते हुए रिश्ता न करने की सलाह दी. इस पर शकील ने उनकी पिटाई की और लड़की के साथ 15 साल के बेटे का रिश्ता तय कर दिया. हालांकि, इसके पीछे उसकी नीयत का पता बाद में चला जब वह अपनी ‘होने वाली बहू’ को ही लेकर फरार हो गया.

इंडिया टुडे से जुड़े आमिर खान की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रामपुर के बांसनगली की है. शबाना ने बताया, 

ये कहानी तीन साल से चल रही थी. पति रोज मुझे मारते थे. हमने कहा बात क्या है. बाद में पता चला कि खेमपुर की रहने वाली एक लड़की है. उसके चक्कर में ये मुझे मारते थे. दो बार वह उसके साथ पकड़े भी जा चुके हैं. फिर भी नहीं माने. 

शबाना ने बताया, 

एक दिन शकील ने कहा कि ‘मैं बेटे का रिश्ता कर रहा हूं.’ मैंने मना किया कि लड़की बड़ी है. और हमारा लड़का सिर्फ 15 साल का है. इसके बावजूद शकील नहीं माने. मारपीट कर जबरन हमें उसके घर लेकर गए. आखिर में बेटे का रिश्ता उस लड़की के साथ हो गया. 

इसके कुछ ही दिन बाद से नई कहानी शुरू हो गई. शबाना ने बताया, “होने वाली बहू से सास बात कर सकती है. देवर बात कर सकता है. ननद हो तो वह बात कर सकती है, लेकिन ससुर से बार-बार बात करने का क्या मतलब है. शकील और वो लड़की पूरा-पूरा दिन वीडियो कॉल पर होते थे. दिन-रात फोन पर उनकी बात होती थी.”

शबाना के मुताबिक शकील ने जब बेटे से बताया कि वह उसका रिश्ता कर रहे हैं तो उसने भी साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह अभी नाबालिग है और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है. उसने पिता से ये भी कह दिया कि लड़की उसके लायक नहीं है. वह उससे शादी नहीं कर सकता.

रिपोर्ट के मुताबिक शकील का होने वाली बहू से पहले से संबंध था ये बात बेटे अयान से छिपी नहीं थी. उसके पास इसके सबूत भी थे. उसने साफ कह दिया कि उसके फोन में पिता की ‘आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्डिंग्स’ हैं. इसलिए वो ये शादी नहीं कर सकता. 

अयान की यह बात पिता को अखर गई. आरोप है कि इसके बाद वह डेढ़ तोला सोना, 2 लाख रुपये, कपड़े , फोन और गाड़ी लेकर 'होने वाली बहू' के साथ फरार हो गया.

अब शबाना का कहना है कि पति के अलावा उनके जीवन में और कोई नहीं है. न मां है, न बाप. भाई-बहन भी नहीं हैं. सिर्फ शौहर उनके थे, उसे भी ‘छीन’ लिया गया.  शबाना ने बताया कि शकील के माता-पिता ने भी निकाह में उसकी मदद की थी. उन्होंने उसे धमकी दी थी कि जो कर सको कर लो. अभी तो बेटे का एक और निकाह कराऊंगा. 

वीडियो: ईरान-इजरायल संघर्ष में क्या करेगा अमेरिका, बताने के लिए ट्रंप 2 हफ्ते लगाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement