उड़ती फ्लाइट में लगी तलब तो जलाई सिगरेट, वॉशरूम में बैठकर मार रहा था कश, पकड़ा गया
Smoking In Flight: आरोपी के खिलाफ सिविल एविएशन नियमों के तहत कार्रवाई की है. पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है. साथ में जुर्माना भी लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे न्यायिक मैजिस्ट्रेट के सामने भी पेश किया जाएगा.

बीच हवा में उड़ती फ्लाइट में सिगरेट पीने के लिए एक यात्री के खिलाफ केस दर्ज किया गया. शख्स फ्लाइट के वॉशरूम में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया था. सिगरेट पीने का पता तब चला जब केबिन क्रू को वॉशरूम से सिगरेट की स्मेल और धुआं निकलते देखा. तुरंत कार्रवाई करते हुए केबिन क्रू के लोगों ने शख्स को पकड़ लिया. लैंडिंग के बाद शख्स को लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार 17 सितंबर की शाम की है. इंडिगो की 6E-98 फ्लाइट दम्माम से लखनऊ आ रही थी. फ्लाइट लखनऊ पहुंचने ही वाली थी कि अचानक विमान के वॉशरूम से धुआं उठने लगा. यह देखकर विमान में सवार यात्रियों और केबिन क्रू के बीच हड़कंप मच गया. कुछ यात्रियों का लगा कि फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी होगी.
इसके बाद केबिन क्रू के सदस्य वॉशरूम के पास पहुंचे. जांच की तो पता चला एक यात्री ने वॉशरूम के भीतर सिगरेट जला रखी है. इसके बाद केबिन क्रू ने उसे टोका और सिगरेट बुझाने के लिए कहा. आरोपी शख्स की पहचान मोहम्मद नासिर (47) के रूप में हुई है. वह लखनऊ के रकाबगंज के ताजी खाना मोहल्ले का रहने वाला है. वह दिहाड़ी मजदूर है और सऊदी अरब के दम्माम में काम करता है. वह इसी फ्लाइट से लखनऊ लौट रहा था.
प्रकरण के बाद विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इसके बाद फ्लाइट के क्रू ने आरोपी नासिर को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे सिगरेट पीने की आदत है और इसी तलब की वजह से वह उड़ती फ्लाइट में खुद को सिगरेट पीने से रोक नहीं पाया. इसके बाद उसने वॉशरूम में सिगरेट जला ली.
ये भी पढ़ें- SSP की मां बीमार थीं, इलाज के लिए इमरजेंसी वॉर्ड के डॉक्टर को उठा ले गई पुलिस
उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिविल एविएशन नियमों के तहत कार्रवाई की है. पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है. साथ में जुर्माना भी लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे न्यायिक मैजिस्ट्रेट के सामने भी पेश किया जाएगा.
बता दें कि एविएशन के नियमों के मुताबिक यात्री विमान में किसी भी प्रकार का धूम्रपान नहीं कर सकते. ऐसा करना ना सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है बल्कि इसके लिए जुर्माना और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
वीडियो: एसी कोच में सिगरेट पी रही थी लड़की, रेलवे ने क्या एक्शन लिया?