The Lallantop
Advertisement

लखनऊ में बुलडोजर ड्राइवर का शव बुलडोजर के ही नीचे दबा मिला, हत्या की आशंका

घटना काकोरी क्षेत्र के सकरा गांव की है. इसी गांव के घुरघरी तालाब में मछली पालन के लिए कुछ दिनों से JCB से खुदाई का काम चल रहा था. इसका जिम्मा सौंपा गया था राज कश्यप को. लेकिन सोमवार 26 मई को राज का शव JCB मशीन के नीचे दबा हुआ मिला.

Advertisement
JCB Driver Found Dead Under Excavator
JCB मशीन ( तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
26 मई 2025 (Updated: 26 मई 2025, 09:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बुलडोजर ड्राइवर का शव बुलडोजर के ही नीचे दबा मिला. इस घटना से इलाके में खलबली मच गई. मृतक बुलडोजर ड्राइवर का नाम राज कश्यप बताया जा रहा है. वो एक स्थानीय गांव में खुदाई का काम कर रहे थे. ये साफ नहीं है कि जिस बुलडोजर के नीचे उनका शव मिला वो उन्हीं का है या किसी और का. फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस उनकी मौत को हत्या मानते हुए जांच कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना काकोरी क्षेत्र के सकरा गांव की है. इसी गांव के घुरघरी तालाब में मछली पालन के लिए कुछ दिनों से JCB से खुदाई का काम चल रहा था. इसका जिम्मा सौंपा गया था राज कश्यप को. लेकिन सोमवार 26 मई को राज का शव JCB मशीन के नीचे दबा हुआ मिला. इसका वीडियो भी सामने आया है.

घटना से जुड़े कुछ विजुअल सामने आए हैं. इनमें राज का शव JCB के आगे के हिस्से (लोडर) के नीचे दबा हुआ दिख रहा है. आसपास कुछ कपड़े भी बिखरे पड़े हुए हैं. शव के दिखते ही गांववालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 

इसे भी पढ़ें - कलेक्टर ऑफिस में ड्यूटी करने गई थी महिला पुलिसकर्मी, सुबह 6 बजे गोली की आवाज आई, फिर शव मिला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राज के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसने बताया कि राज काकोरी के सुब्रत नगर में रहते थे. उनके परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. वहीं दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट  के मुताबिक, सकरा गांव के लोगों ने दावा किया कि घटना से पहले तालाब पर काम करने वाले लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि इसी घटना के बाद राज का शव संदिग्ध हालत में मिला है. 

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

वीडियो: वांडेट को पकड़ने गई थी पुलिस, बदमाशों के हमले से कांस्ट्टेबल की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement