मां ने शराब पीने से मना किया, तो बेटे ने बेरहमी से पीटा, फिर गला दबाकर हत्या कर दी
Kaushambi, UP: शराब पीने से मना करने पर बेटे ने पहले मां से झगड़ा करना शुरू किया. फिर उसे पीटने लगा. हंगामा सुनकर आस-पड़ोस के लोग मां को बचाने आए, लेकिन बेटे ने किसी की बात नहीं मानी. कथित तौर पर आरोपी बेटे ने दरवाजा बंद करके गला दबाकर मां की हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक बेटे ने कथित तौर पर अपनी मां की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि मां ने उसे शराब पीने से मना कर दिया था. आरोप है कि बेटे ने 75 वर्षीय मां को पहले बेरहमी से पीटा, फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. आस-पड़ोस के लोगों ने मां को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन बेटा नहीं रुका और मां की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला?आजतक से जुड़े अखिलेश कुमार के इनपुट के मुताबिक घटना कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है. यहां के रहने वाले 40 साल के गुड्डू उर्फ याकूब को शराब पीने की लत है. इस बात को लेकर गुड्डू की अपनी मां से अक्सर लड़ाई होती रहती थी. रविवार, 11 जनवरी को भी मां ने बेटे को शराब पीने से मना किया, जिस पर दोनों की बहस हो गई. इसके बाद बेटे ने मां को पीटना शुरू कर दिया.
लोगों ने बचाने की कोशिश कीहंगामा बढ़ने पर आस-पड़ोस के लोग आए और मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन बेटा नहीं माना. इसके बाद उसने घर का दरवाजा बंद करके मां को गला दबाकर मार डाला. इस बीच लोगों की भीड़ घर पर जमा हो गई. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर भरवारी चौकी, कोखराज थाना पुलिस, एसपी राजेश कुमार, एडिशनल एसपी राजेश सिंह, सहित सीओ सिराथू संतोष सिंह मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- 4 करोड़ की ठगी से परेशान किसान ने खुद को मारी गोली, मरने से पहले आरोपियों के नाम भी बताए
आवारा किस्म का था बेटापुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और मृतक मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी राजेश कुमार ने आजतक को बताया कि बूढ़ी मां की उसके बेटे ने ही हत्या कर दी. एसपी के मुताबिक बेटा आवारा किस्म का था और शराब पीने का आदी था. पुलिस के मुताबिक दोनों में घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: एयर इंडिया के पायलट ने कनाडा टू दिल्ली फ्लाइट की उड़ान भरने से पहले शराब पी? DGCA ने एक्शन लिया

.webp?width=60)

