The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP kannauj jail prisoners escaped when officers and staff were doing party

जेल में चल रही थी पार्टी, नाच-गाने में मशगूल अफसर-सिपाही! दीवार फांदकर भागे दो कैदी

UP Kannauj Prisoner escape: कैदियों ने कंबलों को आपस में बांधकर एक रस्सी बनाई. फिर उसके सहारे 22 फीट की दीवार फांदकर भाग निकले. हैरानी की बात यह है कि रात में किसी को यह बात पता भी नहीं चली. सुबह जब कैदियों की गिनती की गई तो दो कैदी कम निकले.

Advertisement
UP kannauj jail prisoners escaped when officers and staff were doing party
जेल की पिछली दीवार पर रस्सी फंसाकर भागे कैदी. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
6 जनवरी 2026 (Published: 11:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की जेल से दो कैदी कंबल की रस्सी बनाकर दीवार फांदकर फरार हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेल में नए साल की पार्टी रखी गई थी. उस दौरान अफसर और सिपाही जश्न में डूबे रहे. तभी पीछे से दो कैदी भाग गए. जेल अधिकारियों के पार्टी के वीडियो भी सामने आए हैं. हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि पार्टी का वीडियो दो दिन पुराना है. वहीं डीएम का कहना है कि पार्टी कब हुई थी, इसकी जांच कराई जाएगी.   

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार घटना कन्नौज जिला जेल की है, जो कि जिला मुख्यालय से 17 किमी दूर गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में अनौनी गांव के पास स्थित है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 4 जनवरी को जेल में नए साल की पार्टी रखी गई थी. इसमें जेल के अधिकारी और सिपाही समेत सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. पार्टी में जमकर नाच-गाना हुआ. अफसर-कर्मचारी अपने परिवार के साथ पार्टी के जश्न में डूबे हुए थे. बताया गया है कि खुद जेल अधीक्षक गाना गा रहे थे और सिपाही मजे से डांस कर रहे थे. 

22 फीट की दीवार फांदी

कथित तौर पर पीछे दो कैदियों ने इस मौके का फायदा उठाया. उन्होंने कंबलों को आपस में बांधकर एक रस्सी बनाई. फिर उसके सहारे 22 फीट की दीवार फांदकर भाग निकले. हैरानी की बात यह है कि रात में किसी को यह बात पता भी नहीं चली. सोमवार, 5 जनवरी को जब कैदियों की गिनती की गई तो दो कैदी कम निकले. इसके बाद जाकर मामले का खुलासा हुआ. भास्कर के अनुसार जेल प्रशासन ने इसके बाद भी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की. दावा है कि यहां तक कि पार्टी के सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई.  

डीएम-एसपी ने शुरू की जांच

हालांकि पार्टी के दौरान ही कैदी भागे या नहीं, इसकी पुष्टि प्रशासन की जांच के बाद ही हो पाएगी. बहरहाल आजतक से जुड़े नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार खुद जिला जेल पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल जेल अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. इधर, फरार कैदियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- झारखंड में बड़ा हादसा टला! टूटते पुल से राजधानी निकली, मेमू रोक दी गई, सैकड़ों यात्री बचे!

बताया गया है कि जेल की पिछली दीवार के पास कंबल से बनी रस्सी और दीवार पर चढ़ने के निशान मिले हैं. यहीं से स्पष्ट हुआ कि दोनों कैदी योजनाबद्ध तरीके से दीवार फांदकर फरार हुए हैं. फरार कैदियों में से एक का नाम अंकित है. वह तालग्राम थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं दूसरे कैदी का नाम डिम्पी है, जो कि ठठिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक अंकित को जून में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं डिम्पी दिसंबर से पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल में बंद था. दोनों को एक ही बैरक में रखा गया था. हालांकि इस तरह से जेल से दो कैदियों के भाग जाने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

वीडियो: यूपी के ग़ाज़ियाबाद में पुलिस फर्जी मशीन से लोगों को बांग्लादेशी बता रही है? वायरल वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement

Advertisement

()