The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP joint commissioner attacks deputy commissioner-rank IRS officer Income Tax office Lucknow

'मैच में कप्तान नहीं बनाया इसलिए... ' दफ्तर में IRS अफसरों में मार-कुटाई से पहले ये सब हुआ था

Lucknow Income Tax Office में हुआ विवाद इन दिनों चर्चा में है. IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्रा के ख़िलाफ़ हज़रतगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, योगेंद्र कुमार मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के ज़रिए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मारपीट की नौबत क्यों आ गई? और ये कहानी कहां से शुरू हुई थी? अब इसका पता लगा है.

Advertisement
Lucknow Income Tax Office
लखनऊ के इनकम टैक्स ऑफ़िस में ये विवाद हुआ. (फ़ोटो- आजतक)
pic
हरीश
31 मई 2025 (Published: 09:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इनकम टैक्स दफ्तर में दो अधिकारियों के बीच हुआ विवाद चर्चा में है. नाम- गौरव गर्ग और योगेंद्र कुमार मिश्रा. पहले दोनों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें IRS अधिकारी गौरव गर्ग घायल हो गए और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

गौरव गर्ग 2016 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं और हज़रतगंज में इनकम टैक्स ऑफ़िस में तैनात हैं. वहीं, जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्रा 2014 बैच के IRS अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड के काशीपुर में तैनात हैं. इस मामले में अब IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्रा के ख़िलाफ़ हज़रतगंज थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं, योगेंद्र कुमार मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के ज़रिए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

शुरुआत कहां से हुई?

FIR में लगाए गए गौरव गर्ग के आरोपों के मुताबिक़, विवाद तीन महीने पुराना यानी 13 फ़रवरी, 2025 का है. तब विभागीय क्रिकेट मैच चल रहा था. इस दौरान योगेंद्र कुमार मिश्रा ने ‘जोर दिया कि उन्हें एक टीम का कप्तान बनाया जाए.’ नहीं मानने पर टीम के सदस्यों को उन्होंने ‘परेशान भी किया’. फंसाने के लिए 'ड्रग्स प्लांट करने की भी धमकी' दी.

IRS अधिकारी गौरव गर्ग के मुताबिक़, उस समय भी इन आरोपों के चलते जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्रा के ख़िलाफ़ एक दर्जन से ज़्यादा शिकायतें दर्ज की गई थीं. वहीं, बाद में उन्हें उत्तराखंड ट्रांसफ़र कर दिया गया. आरोप है कि इसी विवाद के चलते योगेंद्र कुमार मिश्रा ने गौरव गर्ग पर गुरुवार, 29 मई की दोपहर तीन बजे हमला कर दिया.

IRS अधिकारी के आरोप

IRS अधिकारी गौरव गर्ग ने जो शिकायत दर्ज कराई है. उसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109(1) (हत्या की कोशिश) और 121(2) (लोक सेवक पर उसके काम से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.

आरोपों के मुताबिक़, 29 मई को योगेंद्र कुमार मिश्रा ऑफ़िस में घुस गए. फिर गाली-गलौज की और अपने ट्रांसफ़र आदेश को रद्द करने की मांग की. इसके बाद उन्होंने कांच का गिलास उठाया, गर्ग पर पानी फेंका और टूटे हुए कांच से उन्हें मारने का प्रयास किया. जब गर्ग ने वहां से जाने की कोशिश की, तो योगेंद्र कुमार मिश्रा ने कथित तौर पर उनका गला पकड़ लिया और जान से मारने की कोशिश की. ये सारे आरोप गर्ग की तरफ से लगाए गए हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, गौरव गर्ग ने आरोप लगाया,

'इसके बाद उन्होंने मुझे बार-बार मुक्का मारा. जिससे मेरी नाक, होंठ और कान में चोट लग गई. उन्होंने मुझे कमर पर लात भी मारी.'

जॉइंट कमिश्नर का क्या कहना है?

जॉइंट कमिश्नर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर कई पोस्ट करके अपनी बात रखी है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब साल, 2022 में उन्होंने IRS अधिकारी गौरव गर्ग की जगह ली, तब उनके कार्यकाल के दौरान की कई खामियां देखीं. इसी के चलते IRS अधिकारी में ‘दुश्मनी और बदले’ की भावना पैदा हुई. फिर उन्होंने ‘पुलिस और मीडिया को हथियार’ बना लिया.

yogendra mishra
योगेंद्र मिश्रा ने बदला लेने का आरोप लगाया.

योगेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि उन्होंने 2022 के क्रिकेट विवाद को माफ़ी मांगकर सुलझा लिया था. फिर भी उसका ग़लत वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया और अचानक मनगढंत वीडियो के आधार पर उनका ट्रांसफ़र कर दिया गया.

yogendra mishra 2
योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि उन्होंने RTI के ज़रिए ट्रांसफ़र के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की थी.

योगेंद्र कुमार मिश्रा ने आगे आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रांसफ़र की जानकारी के लिए RTI दायर की. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बाद में इसी की जानकारी लेने वो इनकम टैक्स ऑफ़िस गए. जहां गौरव गर्ग ने उन पर पहले ‘हमला किया’. जिसका बाद में ग़लत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.

yogendra mishra 3
योगेंद्र मिश्रा का आरोप है कि उनके ख़िलाफ़ फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाई जा रही है.

योगेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने औपचारिक रूप से पुलिस कमिश्नर, लखनऊ के सामने शिकायत दर्ज करा दी है. उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि उनके ख़िलाफ़ दुर्भावनापूर्ण काम ना किया जाए. बल्कि निष्पक्ष और सबूत के आधार पर जांच की जाए.

वीडियो: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले विजय शाह के मामले में SIT ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा?

Advertisement