The Lallantop
Advertisement

यूपी पुलिस की करोड़पति इंस्पेक्टर पर करप्शन का केस, मनमर्जी की पोस्टिंग भी लेती थी

आरोप के मुताबिक, 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 के बीच नरगिस खान ने कथित तौर पर अपनी संपत्ति में 97 फीसदी तक का इजाफा किया. इस दौरान उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये के करीब थी. लेकिन कथित भ्रष्टाचार के जरिये उन्होंने 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति बना ली.

Advertisement
 UP Inspector Nargis Khan Faces Corruption charge
बाई ओर आरोपी महिला इंस्पेक्टर नरगिस खान वहीं दाई ओर उनके पति सुरेश कुमार शेखर. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
5 जून 2025 (Published: 11:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में तैनात एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर नरगिस खान पर करोड़ों के करप्शन का आरोप लगा है. एंटी करप्शन यूनिट ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाने में केस दर्ज किया है. आरोप है कि 14 सालों के कार्यकाल में नरगिस खास ने अपनी संपत्ति लगभग डबल कर ली है. इसके अलावा नरगिस के पति सुरेश कुमार शेखर पर भी राजनीतिक लाभ लेने का आरोप है.

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा और उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में नरगिस खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज हुई थी. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उनके बैंक खातों, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और लेन-देन की जांच की. करीब दो सालों तक चली इस जांच में ऐसे कई लेन-देनों का पता चला जो उनकी आय के ब्यौरों से मेल नहीं खाते थे.

आरोप के मुताबिक, 1 जनवरी 2007 से 31 मार्च 2021 के बीच नरगिस खान ने कथित तौर पर अपनी संपत्ति में 97 फीसदी तक का इजाफा किया. इस दौरान उनकी कुल संपत्ति 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये के करीब थी. लेकिन कथित भ्रष्टाचार के जरिये उन्होंने 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार रुपये की संपत्ति बना ली. इस हिसाब से उनकी संपत्ति आय से पांच करोड़ अधिक पाई गई. इसमें कई मकान, प्लॉट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रेस्टोरेंट, बार, दुकानें, यहां तक कि पेट्रोल पंप भी शामिल हैं.

इसके अलावा नरगिस पर समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यकाल के दौरान मनमाने ढंग से पोस्टिंग लेने के भी आरोप लगे हैं. दावा यह भी है कि नरगिस के पति सुरेश की सपा नेताओं से करीबी थी जिनका फायदा नरगिस को हुआ.

तमाम सबूतों के आधार पर ACB इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने नरगिस के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए उनकी संपत्तियों की विस्तृत जांच कर रही है. वर्तमान में नरगिस बरेली की विशेष अनुसंधान शाखा (SIU) में तैनात हैं.

वीडियो: बिहार में रेप पीड़िता के यहां पहुंचे डॉक्टर की पेड़ से बांधकर पिटाई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement