The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Greater Noida: Unmarried Middle Aged Man Honey Trapped And Duped Of Rs 5 lakh

हनी ट्रैप में 51 साल के शख्स को फंसाया, दो बहनों ने ठग लिए 5 लाख रुपये, गिरफ्तार

Honey Trap Case in Greater Noida: पीड़ित के मुताबिक, कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया था. लड़की ने उनसे मीठी-मीठी बातें कर उन्हें भरोसे में लिया और शादी का वादा किया. फिर गोवा घूमने के बहाने दोनों बहनों ने उनसे 5 लाख रुपये ठग लिए.

Advertisement
UP Greater Noida: Unmarried Middle Aged Man Honey Trapped And Duped Of Rs 5 lakh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बहनें. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
5 दिसंबर 2025 (Published: 12:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने हनी ट्रैप करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इस गैंग की सरगना दो सगी बहनें थीं. हाल ही में इन दोनों बहनों ने मिलकर एक 51 साल के अविवाहित शख्स से 5 लाख रुपये ठगे थे. पुलिस ने गुरुवार, 5 दिसंबर को सावित्री बाई इंटर कॉलेज के पास से दो सगी बहनों और एक युवक को गिरफ्तार किया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी बहनों की पहचान कासना निवासी विनिशा (21) और खुशी (19) के रूप में हुई है. तीसरा आरोपी दनकौर के मुंजीखेड़ा का रहने वाला दीपांशु है. आरोपियों के पास से कैश 1.90 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. वहीं पीड़ित शख्स की पहचान भनोता खेड़ी के रहने वाले 51 वर्षीय विकल सिंह के रूप में हुई है.

उन्होंने बुधवार रात थाना कासना में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लड़की का फोन आया. लड़की ने उनसे मीठी-मीठी बातें कर उन्हें भरोसे में लिया और शादी का वादा किया. इसके बाद उसी लड़की की सहेली बनकर दूसरी लड़की भी उनसे बात करने लगी. दोनों ने अपने नाम विनिशा और खुशी बताए.

पीड़ित के मुताबिक, दोनों लड़कियों ने धीरे-धीरे उन्हें प्रेम जाल में फंसाया. दोनों ने इसी बहाने अपने ऑनलाइन खाते में 50 हजार रुपये डलवा लिए. बातचीत के दौरान युवतियों ने शादी से पहले गोवा घूमने का लालच भी दिया और कहा कि टिकट और अन्य खर्चों के लिए लगभग 5 लाख रुपये लगेंगे. 

पीड़ित का कहना है कि 29 नवंबर को लड़कियों ने उन्हें कासना के निहाल देव पार्क में बुलाया. वहां दोनों युवतियां आईं और कुछ देर तक बातचीत करती रहीं. तभी अचानक दो युवक भी वहां आ पहुंचे. उन युवकों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और उनके पास रखे 5 लाख रुपये छीन लिए.

आरोप है कि लड़कियों और युवकों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. डर के चलते पीड़ित ने कई दिनों तक घटना छुपाई. लेकिन हाल में उनके भतीजे ने 5 लाख रुपये का हिसाब पूछा तो वह वह जवाब नहीं दे पाए. तब जाकर उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.

थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया थाना कासना पुलिस ने विनिशा, खुशी और दो अज्ञात युवकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(2), 115(2) और 61(2) के तहत FIR दर्ज कर दी है. दो लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य फरार आरोपी युवकों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि हनी ट्रैप गिरोह से जुड़ी इस घटना की पूरी जांच की जा रही है. पीड़ित के साथ हुई ठगी में शामिल सभी आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

वीडियो: नोएडा में पुलिस ने पकड़ा 'लुटेरी दुल्हन गैंग', पैसे लेकर हो जाता था फरार

Advertisement

Advertisement

()