The Lallantop
Advertisement

'प्रेमी के साथ रंगे-हाथों पकड़ा... ', पति ने पानी से धोया पत्नी की मांग का सिंदूर, फिर करा दी शादी

Uttar Pradesh: शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का अफेयर पड़ोस के ही एक शख्स के साथ चल रहा था. हालांकि, पत्नी का कहना है कि ये शादी जबरदस्ती कराई जा रही है, उसपर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.

Advertisement
UP Gonda The husband got his wife married to her lover in temple
शख्स ने अपनी पत्नी की मांग का सिंदूर धुला और फिर प्रेमी के साथ शादी करा दी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
20 जून 2025 (Published: 02:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी का अफेयर पड़ोस के ही एक शख्स से कई दिनों से चल रहा था. वहीं, पत्नी का कहना है कि ये शादी जबरदस्ती कराई जा रही है.

आजतक से की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला गोंडा जिले के दौलतपुर ग्रांट गांव का है. गांव के ही रहने वाले हरिश्चंद्र ने दावा किया है कि उसकी पत्नी करिश्मा का प्रेम-प्रसंग पड़ोस के गांव के रहने वाले शिवराज चौहान के साथ काफी दिनों से चल रहा था. इसकी जानकारी हरिश्चंद को भी लग गई. उसने बताया कि बीते दिनों उसने दोनों को रंगे-हाथों पकड़ा था. हरिश्चंद ने गांव के ही मंदिर में ग्रामीणों और पुजारी के मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी. पहले उसने अपनी पत्नी के मांग का सिंदूर धुला और फिर कथित प्रेमी शिवराज चौहान ने करिश्मा की मांग भरी. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.

इस मामले को लेकर करिश्मा का कहना है कि यह सब जबरदस्ती हो रहा है. उन्होंने कहा,

हम दोनों एक साथ नहीं पकड़े गए. मेरा पति से झगड़ा चल रहा है. उसी वजह से यह हो रहा है. मेरा इनसे (शिवराज) कुछ भी रिश्ता नहीं है.

दूसरी तरफ, हरिश्चंद ने करिश्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है,

करिश्मा ने मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की. मेरे लड़के को नींद की दवा खिलाने के बाद दरवाजा लॉक करके दोनों लोग गायब रहते थे. ऑपरेशन की वजह से मैं चल नहीं पाता था और रूम पर सोया रहता था. जबकि ये दोनों गायब रहते थे. मैंने इनको स्वेच्छा से त्यागा है. मुझे बस मेरे दोनों बच्चे मिल जाएं.

ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी को चुना तो पति ने खुद कराई दोनों की शादी, बोला 'बच्चों को अकेला पाल लूंगा'

इस दौरान शिवराज ने यह स्वीकार किया है कि उसकी करिश्मा से फोन पर बात होती थी. इस शादी ने पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है. हरिश्चंद और करिश्मा की शादी 14 साल पहले हुई थी. दोनों का एक 11 साल का लड़का और एक 9 साल की लड़की है. हालांकि, बच्चे किसके पास रहेंगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है.

वीडियो: पति ने खुद ही पत्नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, वजह जान हैरान रह जाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement