The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Gonda Husband Wife fight video viral Blue Drum Murder Threat

दंपती का झगड़ा वायरल, पति का आरोप, "पत्नी काटकर नीले ड्रम में डालने की धमकी दे रही"

पति के आरोप पर पत्नी माया का कहना है कि वो बात को मीडिया के सामने बढ़ा-चढ़ा कर बता रहे हैं. उनके घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. इसी कारण घर में ड्रम और फावड़ा वगैरा रखे हैं.

Advertisement
Blue Drum Murder
माया और धर्मेंद्र के बीच मारपीट के दौरान का CCTV. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
31 मार्च 2025 (Published: 06:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक दंपती के झगड़े में कथित तौर पर हत्या कर लाश को नीले ड्रम में भरने की धमकी दी गई. पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी माया मौर्या पर ये आरोप लगाया है. दोनों के झगड़े का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें माया, धर्मेंद्र को वाइपर से मारते नजर आ रही हैं. वहीं माया ने धर्मेंद्र पर किसी और से प्रेम संबंध रखने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इंडिया टुडे से जुड़े अंचल श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से झांसी के रहने वाले धर्मेंद्र जल निगम में जूनियर इंजीनियर हैं. गोंडा में उनकी पोस्टिंग है. वहीं माया बस्ती जिले की रहने वाली हैं. साल 2016 में दोनों की शादी हुई थी. उनकी पांच साल की एक बेटी है. पुलिस ने बताया है कि दंपती के बीच पहले भी गुजारा भत्ता को लेकर मारपीट होती रही है और तलाक की धमकी दी गई है. अब 30 मार्च को गोंडा के सिटी कोतवाली थाने में दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई.

माया के आरोप
मीडिया से बात करते हुए माया ने आरोप लगाया, “29 मार्च की सुबह मैं और बच्ची चाय पी रहे थे. तभी धर्मेंद्र ने हमसे मारपीट की. इस दौरान मेरी मां और सास भी वहीं मौजूद थे. साथ ही धर्मेंद्र ने सास और मेरा फोन भी तोड़ दिया जिससे हम पुलिस को सूचना न दे सकें.” 

इसके बाद माया ने टूटे हुए फोन दिखा कर आरोप लगाए कि धर्मेंद्र ने उन्हें ‘इतना मारा कि उन्होंने कपड़ों में ही शौच’ कर दिया. महिला ने पति पर उनका हाथ और गर्दन मरोड़ने के आरोप भी लगाए हैं.

माया ने बताया कि पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. कहा, “मेरी FIR नहीं लिखी गई और मुझेे ही बंद करने के लिए कहा गया. जब मैं SP के पास गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती. इसके बाद मैं महिला पुलिस थाने गई और अपनी शिकायत दर्ज कराई.”

माया ने ये भी आरोप लगाया कि लगभग एक साल से उनकी सगी बहन और धर्मेंद्र का ‘अफेयर’ चल रहा है.

धर्मेंद्र के आरोप

वहीं धर्मेंद्र ने भी माया पर किसी और शख्स से संबंध बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया, “शादी के बाद मैंने माया के नाम पर तीन फोर व्हीलर गाड़ियां खरीदीं. मेरा पूरा पैसा वो अपने पास रखती है. साल 2022 में मैंने माया के नाम एक जमीन खरीदी थी. उस पर घर बनवाने के लिए मैंने पैसे फाइनेंस करवाए. माया के कहने पर ही मैंने उसके रिश्तेदार नीरज को घर बनाने का ठेका दिया. इस दौरान माया और नीरज करीब आए.” 

आजतक में छपी खबर के मुताबिक, धर्मेंद्र ने आगे आरोप लगाया, “7 जुलाई, 2024 को मैंने अपनी आंखों से ऐसा होते देखा. जब मैंने इसका विरोध किया तो नीरज और माया द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई और तलाक की धमकी दी. इसके बाद माया घर छोड़कर चली गई.” धर्मेंद्र ने माया और नीरज पर उनका मकान कब्जाने का आरोप लगाया है.

धर्मेंद्र ने और भी आरोप लगाए. कहा कि 25 अगस्त, 2024 को माया, नीरज के साथ लौटीं और ताला तोड़कर घर से ‘15 ग्राम सोने की चेन और कुछ पैसे लेकर फरार’ हो गईं. धर्मेंद्र का दावा है कि उनके तलाक की अर्जी दायर करने के बाद ही माया ने उन पर कई केस कर दिए.

धर्मेंद्र ने आगे सीमेंट वाला दावा किया. उन्होंने कहा, “हाल में मैं अपनी मां और सास के साथ घर आया. जहां माया ने हम तीनों से मारपीट की. 29 मार्च के दिन माया ने मुझ पर अटैक कर चश्मा आंख में डालने की कोशिश की. मेरी सास और मां ने (मुझे) बचाया. इसी दौरान माया ने मेरठ कांड की तरह, काट कर नीले ड्रम में भर देने की धमकी दी और बताया कि सीमेंट भी रखा हुआ है. अगर मेरे पास CCTV न होता तो मेरी कोई नहीं सुनता.”

पति के आरोप पर माया का कहना है कि उन्हें 'उकसाया' गया था. पत्नी के मुताबिक, “मुझे उकसाया गया. जिस पर मैंने धर्मेंद्र को दो बार वाइपर मार दिया, लेकिन उसने इस बात को मीडिया के सामने बढ़-चढ़ के बताया. उनके घर में काम चल रहा है. जिसका कंस्ट्रक्शन मेरी भाभी के भाई नीरज मौर्या के पास है. इसी कारण घर में ड्रम और फावड़ा वगैरा रखे हैं. मुझे यहां आ कर पता चला कि धर्मेंद्र मुझ पर ड्रम में भरकर मारने के आरोप लगा रहे.” 

आजतक की एक रिपोर्ट बताती है कि माया ने धर्मेंद्र पर गर्भपात कराने के भी आरोप लगाए हैं. महिला ने कहा, “धर्मेंद्र मुझे बदनाम कर रहे कि मेरे और नीरज के बीच संबंध है. मुझे न्याय  चाहिए.”

पुलिस का बयान
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने धर्मेंद्र के लगाए आरोप की पुष्टि की है.

अधिकारी ने बताया कि धर्मेंद्र और माया के मामले पहले से ही कोर्ट में चल रहे हैं. वहीं पुलिस हाल में सामने आए वीडियो की जांच कर रही है.

वीडियो: 'यू-ट्यूबर की लैंबोर्गिनी ने रौंदा...', अब घायल मजदूर ने क्या बता दिया?

Advertisement