The Lallantop
Advertisement

मिर्जापुर के किसान का बेटा इंग्लैंड में बना मेयर, 37 साल की उम्र में राजकुमार ने किया कारनामा

राजकुमार मूल रूप से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की पढ़ाई करने के लिए लंदन गए थे. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राज मिश्रा वहीं रुक गए और नौकरी की. इसके बाद सिलसिला राजनीति की तरफ़ बढ़ा. लेकिन उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिली कैसे?

Advertisement
Raj Mishra Elected Mayor Of Market Town In England
राज कुमार मिश्रा इंग्लैंड के वेलिंगबरो शहर के नए मेयर बन गए हैं. (फ़ोटो- X/@rajinbound)
pic
हरीश
17 मई 2025 (Published: 10:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर ज़िले में एक गांव है, भटेवरा. यहां के रहने वाले किसान मुन्ना लाल मिश्रा ख़ुश हैं. क्योंकि उनके बेटे राजकुमार मिश्रा इंग्लैंड के एक शहर में मेयर चुन लिये गए हैं (UP Farmers Son Elected Mayor In UK).

राजकुमार मूल रूप से कंप्यूटर साइंस में एमटेक की पढ़ाई करने के लिए लंदन गए थे. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद राजकुमार वहीं रुक गए, नौकरी की और धीरे-धीरे स्थानीय राजनीति में उनकी रुचि बढ़ती गई. 37 साल के राजकुमार 6 मई को हुए स्थानीय चुनावों में लंदन के विक्टोरिया वार्ड से पार्षद चुने गए थे.

वहीं, मंगलवार, 13 मई को वार्षिक नगर परिषद की बैठक में वेलिंगबरो नगर परिषद के पांचवें मेयर चुने गए. राज मिश्रा कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं. इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र का नॉर्थम्पटनशायर. इसी नॉर्थम्पटनशायर के वेलिंगबरो से राज मिश्रा को नया मेयर चुना गया है.

इंग्लैंड में नगर परिषद के मेयर का चुनाव परिषद हर साल अपने निर्वाचित सदस्यों में से ही करती है. उनकी प्राथमिक भूमिका परिषद की बैठकों की अध्यक्षता करना, कामकाज का सही से संचालन सुनिश्चित करना और स्थायी आदेशों को लागू करना है.

मिर्ज़ापुर में जश्न का माहौल

राजकुमार के मेयर चुने जाने की ख़बर से मिर्ज़ापुर में उनके दोस्तों और परिवार के बीच काफ़ी ख़ुशी की लहर है. राज के परिवार का कहना कि एक छोटे से गांव से निकलकर विदेश में सार्वजनिक पद तक पहुंचने का राजकुमार का सफर प्रेरणादायक है. उनके पिता मुन्ना लाल ने कहा,

वो उच्च शिक्षा के लिए वहां गया था. अब हमें ख़बर मिली है कि वो मेयर चुना गया है. ये गर्व का क्षण है.

राजकुमार स्थानीय किसान मुन्ना लाल मिश्रा के परिवार में नौ भाई-बहनों में से छठे नंबर के हैं. उन्होंने ब्रिटेन जाने से पहले चंडीगढ़ से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उनके भाई सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि राजकुमार को ब्रिटिश नागरिकता मिल गई है और उन्होंने वहीं स्थायी रूप से बसने का फ़ैसला किया है.

राजकुमार की शादी प्रतापगढ़ की अभिषेक्ता मिश्रा से हुई है. अभिषेक्ता भी पेशे से इंजीनियर हैं. ये जोड़ा अपने दो बच्चों के साथ अब लंदन में ही रहता है. शपथ ग्रहण के बाद अपने बयान में राजकुमार ने कहा, 'मैं मूल रूप से मिर्ज़ापुर के भटेवरा का रहने वाला हूं. मेयर चुना जाना मेरे लिए बेहद गर्व और खुशी का क्षण है.'

वीडियो: तारीख: ‘नागा खोपड़ी’ का इंग्लैंड में होना और ब्रिटिश साम्राज्य में संघर्ष संघर्ष की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement