The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP BJP leader Amar Kishore Kashyap obscene clip with woman goes viral, party issues notice

'मैं तो सहारा दे रहा था' बीजेपी नेता ने वायरल वीडियो पर नोटिस मिलने के बाद कुछ यूं सफाई दी

BJP leaders 'obscene' clip viral: अमर किशोर कश्यप BJP के गोंडा इकाई के प्रमुख हैं. BJP डिस्ट्रिक्ट ऑफ़िस में लगे CCTV कैमरों में वीडियो रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि BJP नेता महिला के साथ सीढ़ियां चढ़ रहे हैं.

Advertisement
BJP leaders obscene clip viral
BJP नेता अमर किशोर कश्यप का वीडियो वायरल हुआ था. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
26 मई 2025 (Published: 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के गोंडा से BJP नेता अमर किशोर कश्यप (Amar Kishore Kashyap) का एक वीडियो वायरल है. जिसमें वो एक महिला के साथ 'अश्लील हरकत' करते हुए दिख रहे हैं. घटना के बाद BJP ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है और एक हफ़्ते के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. पूरे मसले पर अमर किशोर कश्यप का भी बयान आया है.

बताया गया कि अमर किशोर कश्यप BJP के गोंडा इकाई के प्रमुख हैं. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, BJP डिस्ट्रिक्ट ऑफ़िस में लगे CCTV कैमरों में वीडियो दर्ज हो गया. वीडियो 12 अप्रैल का है, जो अब वायरल है.

वीडियो… पार्टी नोटिस

CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि BJP नेता महिला के साथ सीढ़ियां चढ़ते हैं. इसके बाद बीच में रुककर महिला के साथ 'अश्लील हरकत' करते हैं. फिर वापस से सीढ़ियां चढ़ने लगते हैं. जबकि महिला उनके पीछे-पीछे चलती है.

इंडिया टुडे की ख़बर बताती है कि एक पार्टी कार्यकर्ता ने वीडियो को शर्मनाक करार दिया. फिर BJP नेतृत्व के सामने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. ऐसे में BJP के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने अमर किशोर कश्यप को कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है,

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा आचरण सामने आया है, जो पार्टी की प्रतिष्ठा पर नकारात्मक असर डालता है. ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के मुताबिक़, आपसे सात दिनों के अंदर BJP प्रदेश ऑफ़िस में लिखित स्पष्टीकरण पेश करने को कहा जाता है.

नोटिस में कहा गया कि अगर तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में BJP नेता का वीडियो आया!

सफाई क्या आई?

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अमर किशोर कश्यप ने दावा किया कि महिला अस्वस्थ महसूस कर रही थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

वीडियो में दिख रही महिला एक पार्टी कार्यकर्ता है. उस दिन उसकी तबीयत ख़राब थी. उसने आराम करने के लिए जगह मांगी थी. इसलिए मैं उसे ऑफ़िस ले गया. सीढ़ियां चढ़ते समय उसे चक्कर आने लगा. उसने सहारे के लिए मेरा हाथ पकड़ लिया. ऐसे में मैंने भी उसे सहारा देने के लिए पकड़ लिया. मुझे बदनाम करने के लिए फ़ुटेज का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमर किशोर कश्यप ने आगे बताया कि महिला अब स्वस्थ है. उसकी तबीयत पूरी तरह ठीक हो गई है.

वीडियो: कर्नल सोफिया पर भद्दा कमेंट कर फंसे BJP नेता, हाईकोर्ट ने भी लिया संज्ञान

Advertisement