The Lallantop
Advertisement

यूपी: बिजली बिल ठीक कराने आई महिला का JE ने किया यौन शोषण, वीडियो से खुली बात, केस दर्ज

UP News: बस्ती जिले के JE ने बिजली का बिल ठीक कराने आई महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका यौन उत्पीड़न किया.

Advertisement
UP Basti woman has accused Junior Engineer sexual harassment electricity bill video viral
बिजली विभाग के JE पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. (तस्वीर-वायरल वीडियो)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
11 नवंबर 2024 (Published: 23:46 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी के बस्ती जिले में एक महिला ने बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि JE ने बिजली का बिल कम करने के नाम पर महिला को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया. उसके बाद उसने महिला का यौन उत्पीड़न किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी JE के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

बेहोशी की हालत में यौन शोषण किया

आजतक से जुड़े संतोष सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बस्ती के गाउखोर पावर हाउस का है. जहां JE के पद पर रविंद्र कुमार तैनात हैं. आरोप है कि महिला JE रविंद्र कुमार के पास बिजली के ज्यादा आए बिल की शिकायत लेकर आई थी. जिसकी जांच करने वो महिला के घर पहुंचे. और महिला के घर का बिजली का मीटर देखा. इस दौरान JE ने महिला से भविष्य में बिजली का बिल कम आने की बात कही. आरोप है कि उसके बाद उसने महिला को नशीला पदार्थ देकर उसका यौन शोषण किया. और चुपके से उसका वीडियो बना लिया.  

आरोप है कि JE ने बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल भी किया. तंग आकर महिला ने फिर से JE को घर बुलाया. इस बार महिला ने पहले ही कैमरा छिपाकर रखा था. महिला ने JE की हरकत का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई. वहीं JE की इस तरह की हरकत से विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. घटना से बाद से आरोपी JE फरार है. 

ये भी पढ़ें- मणिपुर में उग्रवादियों ने CRPF कैंप पर किया हमला, मुठभेड़ में 11 मारे गए, 2 जवान घायल

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

डिप्टी एसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि मामले में पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया कि JE ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. उसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा था. उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: पति संग पिकनिक गई पत्नी का गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement