The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Basti Fake transgender vote case Only 7 out of 98 transgenders real

UP में वोटर लिस्ट का बड़ा फर्जीवाड़ा! 91 ट्रांसजेंडर वोटर निकले झूठे, सिर्फ 7 असली मिले

यह मामला 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आया था. यूपी ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि Basti जिले में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या असल संख्या से मेल नहीं खा रही है. अब जांच में क्या पता चला है?

Advertisement
UP Basti Fake transgender vote case
जांच में पता चला कि बस्ती जिले में केवल 7 ट्रांसजेंडर वोटर ही हैं. (फोटो: आजतक)
pic
संतोष सिंह
font-size
Small
Medium
Large
10 नवंबर 2025 (Published: 03:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ को लेकर लगातार चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां लोकसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में दर्ज 98 ट्रांसजेंडर वोटरों में से 91 फर्जी पाए गए हैं. जांच में खुलासा हुआ कि जिन लोगों को ट्रांसजेंडर (किन्नर) के रूप में दर्ज किया गया था, वे असल में पुरुष और महिलाएं हैं.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आया था. इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी के सीईओ और यूपी ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के सदस्य अजय कुमार पांडेय ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि जिले में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या असल संख्या से मेल नहीं खा रही है.

संस्था की तरफ से सबूतों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा गया था, लेकिन तब जांच टाल दी गई और उसी सूची पर चुनाव संपन्न हो गया. अब 2025 के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) के दौरान जब जांच दोबारा हुई, तो संस्था की शिकायत सही पाई गई.

ये भी पढ़ें: 'मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा...', 'वोट चोरी' मामले में ब्राजीलियन मॉडल ने जताई चिंता, कानूनी मदद मांगी

जांच में क्या सामने आया?

जांच में पता चला कि बस्ती जिले में केवल 7 ट्रांसजेंडर वोटर ही हैं. इनमें सदर विधानसभा क्षेत्र में चार, हरैया में एक, रुधौली में एक और  कप्तानगंज में एक ट्रांसजेंडर मतदाता पाए गए. बाकी 91 लोगों को गलती से ट्रांसजेंडर श्रेणी में दर्ज कर दिया गया था. अब इन सभी नामों को सूची से हटा दिया गया या उनके गलत दर्ज जेंडर की जानकारी को सही कर दिया गया है.

अपर जिलाधिकारी (ADM) प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि फर्जी वोटरों को लिस्ट से हटा दिया गया है. अब जिले की मतदाता सूची में असल और प्रमाणित ट्रांसजेंडर मतदाता ही दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि 91 फर्जी वोटरों की जांच करवाकर या तो उन्हें सूची से हटा दिया गया या उनके गलत दर्ज जेंडर को सही कर दिया गया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हरियाणा में 'वोट चोरी' का दावा, राहुल ने 'ब्राजीलियन मॉडल' की तस्वीर दिखा क्या-क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()