शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने गया बॉयफ्रेंड, ससुरालियों ने बेड के अंदर से निकाला, शादी करवा दी
गांव के लोगों ने बॉयफ्रेंड को चोर समझ लिया. उनसे बचने के लिए शख्स प्रेमिका के बेड में छिप गया. लेकिन पकड़ा गया. बाद में पता चला कि शख्स कोई चोर नहीं बल्कि प्रेमी है. इसके बाद महिला के पति और ससुर दोनों ने खुशी-खुशी पूरे गांव की मौजूदगी में महिला की शादी उसके प्रेमी से करवाई.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लेकिन गांव के लोगों ने उसे चोर समझ लिया. उनसे बचने के लिए शख्स प्रेमिका के घर में ही एक बेड में छिप गया. लेकिन पकड़ा गया. बाद में पता चला कि शख्स कोई चोर नहीं बल्कि प्रेमी है. इसके बाद महिला के पति और ससुर दोनों ने खुशी-खुशी पूरे गांव की मौजूदगी में महिला की शादी उसके प्रेमी से करवाई.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है. गांव का ही रहने वाला एक शख्स शनिवार 6 दिसंबर की देर रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. लेकिन गांव के लोग उसे चोर समझ बैठे और उसे पकड़ने के लिए दौड़े. लेकिन वह गांव वालों को चकमा देकर किसी तरह प्रेमिका के घर पहुंच गया. यहां प्रेमिका ने उसे सबसे बचाकर एक बेड के भीतर छिपा दिया.
इसी बीच, लड़की के घरवालों और गांव के लोगों को किसी बाहरी के घर में होने का शक हुआ तो उन्होंने लड़की के घर का बेड खुलवाया. बेड खुलते ही सब हैरान रह गए. यहां से वह शख्स निकला, जिसे गांव वाले चोर समझ रहे थे. इसके बाद लड़की और उस शख्स का प्रेस प्रसंग भी सामने आ गया. इस बीच, मामला पुलिस तक भी पहुंचा. थाने में बाकायदा शिकायत दर्ज कराई गई.
इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया. थाने में बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर आपसी सहमति बनी. महिला का पति विदेश में रहता है. उसने फोन पर अपनी पत्नी और प्रेमी की शादी के लिए रजामंदी दी और दोनों को नई ज़िंदगी की शुभकामनाएं भी दीं. वहीं, ससुर ने भी बहू के प्रेमी से शादी पर खुशी जाहिर करते हुए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने की लिखित अपील पुलिस को सौंपी.
इसके बाद गांव में सभी लोगों की मौजूदगी में प्रेमी और लड़की की शादी कराई गई. इस अनोखी सहमति-शादी को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. लोग इसे एक नई सोच और समझदारी की मिसाल मान रहे हैं.
वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

.webp?width=60)

