यूपी: फर्जी रेप केस में फंसाने वाला गैंग बेनकाब, दरोगा भी शामिल, महिला समेत 4 गिरफ्तार
Uttar Pradesh: मामला सामने आने के बाद Amroha Police ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दरोगा फरार बताया जा रहा है. क्या है पूरा मामला?
.webp?width=210)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली करता था. इस मामले में एक दरोगा, एक पीआरडी जवान, एक महिला समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दरोगा फरार बताया जा रहा है (UP Fake Rape Case).
आजतक से जुड़े बी.एस. आर्य की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खालिद (गैंग का सरगना), हापुड़ जिले के सिंभावली थाने में तैनात दरोगा नितिन कुमार, पीआरडी जवान लाखन, दीपक और एक महिला कौसर के तौर पर हुई है. इनके कब्जे से 20 हजार रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल किया गया एक सैमसंग फोल्ड-7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ऐसे हुआ मामले का खुलासाजांच में सामने आया कि दरोगा नितिन कुमार ने संभल जिले के रहने वाले नईम को प्लॉट दिखाने के बहाने बुलाया. इसके बाद उसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले गए. आरोप है कि दारोगा और उसके साथी पुलिस वर्दी में खुद को थाना गजरौला में तैनात बताकर नईम से ठगी करते रहे.
पीड़ित नईम ने इस पूरे मामले की शिकायत अमरोहा पुलिस से की. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पुलिस वर्दी में एक दारोगा और कुछ सिपाही दिखाई दिए. इसके बाद आरोपी खालिद के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से पूरे गैंग का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें: कोर्ट ने रेप के आरोपी को किया बरी, जांच में पता चला सब झूठा था, अब महिला के लिए कही ये बात
मामला सामने आने के बाद अमरोहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. हालांकि, आरोपी दरोगा पुलिस की पकड़ में नहीं आया और फरार हो गया. उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है.
सभी आरोपी पहले से आपराधिक गतिविधियों में शामिल बताए जा रहे हैं, जिनमें दो हिस्ट्रीशीटर भी हैं. अमरोहा पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
वीडियो: 9 फर्जी रेप केस पर Supreme Court ने क्या कहा?

.webp?width=60)

