The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Unnao Rape case victim said she wanted to end life after high court bail to kuldeep sengar

'शरीर पर 250 टांके, हाथ-पैर में रॉड... ' कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने पर रेप पीड़िता ने बयां किया दर्द

Unnao Rape Case Victim Interview: पीड़िता ने दिल्ली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन खींचा और धक्का देकर गाड़ी में डाला. पीड़िता ने कहा कि उनके शरीर में 250 टांके लगे हैं. हाथ-पैर में रॉड है, फिर भी पुलिस ने उन्हें घसीटा.

Advertisement
Unnao Rape case victim said she wanted to end life after high court bail to kuldeep sengar
पीड़िता ने कुलदीप सेंगर को जमानत देने के आदेश पर दुख जताया है. (Photo: ITG/File)
pic
सचिन कुमार पांडे
25 दिसंबर 2025 (Updated: 25 दिसंबर 2025, 04:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप केस के आरोपी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्र कैद की सजा सस्पेंड कर दी है. साथ ही उसे सशर्त जमानत भी दे दी. कोर्ट के फैसले पर उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने भारी निराशा जताई है. पीड़िता ने कहा कि फैसला सुनकर उन्हें लगा कि वह सुसाइड कर लें.

पीड़िता ने आजतक से बात करते हुए कहा कि वह सुनवाई के दौरान कोर्ट गई थीं. फैसले को सुनने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन फैसला सुनकर वह पूरी तरह टूट गई थीं. उन्हें बहुत दुख हुआ. लेकिन फिर अपने बच्चों और परिवार को देखकर उन्हें लगा कि मरने से इंसाफ नहीं मिलता. पीड़िता ने कहा कि अगर भगवान ने मुझे जिंदा रखा है, तो शायद संघर्ष के लिए रखा है.

कोर्ट के फैसले पर उठाए सवाल

पीड़िता ने सवाल किया कि अगर ऐसे जघन्य अपराध के आरोपी को जमानत मिल सकती है, तो पीड़ित और गवाह आखिर कैसे सुरक्षित रहेंगे? पीड़िता ने कोर्ट में अंग्रेजी में सुनवाई होने पर भी सवाल उठाया. कहा कि अगर बहस हिंदी में होती तो शायद मैं पूछ पाती कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. मुझे एहसास हुआ कि आम लोगों, गरीब और पीड़ित महिलाओं के लिए न्याय मिलना कितना मुश्किल हो गया है.

पीड़िता ने आगे उनके परिवार की सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया. कहा कि धीरे-धीरे उनके परिवार, पैरोकार और गवाहों की सुरक्षा हटा ली गई. पीड़िता का कहना है कि उन्होंने पुलिस से लेकर कोर्ट तक कई बार अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए अर्जी दी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता ने सवाल उठाया कि रेप के आरोपी को जमानत मिल सकती है, लेकिन मेरे चाचा, जिन्होंने आज तक किसी को नहीं छेड़ा, न किसी के साथ रेप किया, फिर भी 7 साल से जेल में हैं.

बताया जान को खतरा

पीड़िता ने कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को कुलदीप सेंगर से जान का खतरा है. आरोप लगाया कि कोर्ट ने कुलदीप को परिवार से 5 किमी दूर रहने का आदेश दिया है, लेकिन उसके समर्थक तो आ सकते हैं और उन पर या उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि उनके साथ तो सीआरपीएफ की सुरक्षा है, पीड़िता ने कहा कि CRPF पर भी हमला किया जा सकता है और बम ब्लास्ट कराया जा सकता है.

पीड़िता का कहना है कि कुलदीप सेंगर बहुत शक्तिशाली है. वह अपने प्रभाव से उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. सिस्टम भी उसके आगे बेबस नजर आता है. पीड़िता ने लगातार न्याय व्यवस्था और कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए. कहा कि अगर इस तरह के आरोपी को जमानत मिल सकती है तो बेटी-बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा क्यों दिया जाता है. इस फैसले से बाकी बेटियों की हिम्मत टूट जाएगी कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत होगी रद्द? CBI ने ले लिया ये बड़ा फैसला

दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप

पीड़िता ने दिल्ली पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. हाई कोर्ट के फैसले के विरोध में पीड़िता अपनी मां और एक महिला एक्टिविस्ट के साथ इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रही थीं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें जबरन खींचा और धक्का देकर गाड़ी में डाला. पीड़िता ने कहा कि उनके शरीर में 250 टांके लगे हैं. हाथ-पैर में रॉड है, फिर भी पुलिस ने उन्हें घसीटा, जिससे उन्हें बहुत दर्द हुआ. पीड़िता ने यह भी कहा कि पुलिस जब उन्हें लेकर गई तो कहा कि कुलदीप सेंगर और कोर्ट के फैसले के खिलाफ मत बोलो. इसके अलावा पीड़िता ने यह भी कहा कि उस वक्त एक पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी.

पीड़िता ने साफ किया है कि वह पीछे नहीं हटेंगी. हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगी. कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि कोर्ट न्याय जरूर देगा. पीड़िता ने कहा कि जैसे ही कोर्ट खुलेगा, वो एप्लीकेशन दाखिल करेंगी.

वीडियो: उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा पर रोक, फिर भी जेल में रहेंगे?

Advertisement

Advertisement

()