रनवे पर लैंड कर रहा था प्लेन, आगे का पहिया ही उखड़ गया, फिर...
Orlando Airport United Flight Landing: ऑरलैंडो इंटरनेशल एयरपोर्ट पर यूनाइटेड एयरलाइन्स की एक फ्लाइट लैंड कर रही थी. मगर इस दौरान प्लेन में कुछ खराबी आ गई और वो बीच रनवे पर ही रुक गया.
.webp?width=210)
अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान क्रैश होने से बाल-बाल बचा है. यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट लैंडिंग के समय अचानक रनवे पर रुक गई. जिसके तुरंत बाद यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला गया और उन्हें एयरबस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया. इस हादसे में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि ऐसा 'तकनीकी खराबी' की वजह से हुआ है. मगर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान का फ्रंट पहिया अलग हो जाता है.
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान प्लेन जमीन से कॉन्टैक्ट बनाता है. लेकिन एक नोज व्हील (फ्रंट व्हील के पेयर का एक हिस्सा) प्लेन से अलग हो जाता है और घुमते हुए दूर जाकर गिरता है. जिस वजह से फ्लाइट अपना बैलेंस खो देती है और एक तरफ थोड़ा झुक भी जाती है. लेकिन प्लेन रुक जाता है.
Fox 35 की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जनवरी को यूनाइटेड फ्लाइट 2323 ने शिकागो के ओ हेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 8:55 पर उड़ान भरकर दोपहर 12:35 पर ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर लैंड किया था. मगर प्लेन ठीक से लैंड कर पाया और वो बीच रनवे पर ही रुक गया. जिसके बाद यात्रियों को तुरंत प्लेन से उतारकर एयरबस में बिठाकर एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया. इस दौरान प्लेन में 200 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर्स थे. इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
अधिकारियों के मुताबिक, लैंडिंग के समय प्लेन में कोई 'मैकेनिकल इश्यू' आया, जिस वजह से वो बीच रनवे पर ही रुक गया. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना के बाद शिकागो एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टॉप जारी किया था. मगर ग्राउंड स्टॉप को बाद में ग्राउंड डिले में बदल दिया गया. हालांकि, इस दौरान कई उड़ानों में देरी हुईं.
घटना का असली कारण क्या है?विमान की ‘ऑलमोस्ट क्रैश लैंडिंग’ की वजह अधिकारियों अभी तक नहीं बता पाए है. ये भी चेक किया जा रहा है कि क्या मौसम की इस खतरनाक लैंडिंग में कोई भूमिका थी या नहीं. क्योंकि रविवार (18 जनवरी) को ऑरलैंडो में बारिश, तेज हवा और ठंड थी. दोपहर करीब 12:30 बजे ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर 54 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. फ्लोरिडा के ईस्टर्न कोस्ट पर मौजूद ब्रोवार्ड काउंटी के कुछ हिस्सों के लिए दोपहर 1 बजे के कुछ ही समय बाद तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई थी.
वीडियो: ग्रेटर नोएडा में एक्सीडेंट के दौरान शख्स की जान चली गई, पुलिस खड़ी ताकती रह गई!

.webp?width=60)

