The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Umar Nabi Al Qaeda vs ISIS kashmir Delhi Red Fort Car Blast:

अलकायदा या ISIS... इस बात पर उमर और अदील में हुआ था झगड़ा, दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा

Delhi Blast Case की जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी Umar Nabi और अदील राठेर के बीच काफी मतभेद हो गए थे. इतने कि उमर नबी अदील की शादी में भी नहीं गया.

Advertisement
Umar Nabi Al Qaeda vs ISIS kashmir Delhi Red Fort Car Blast:
लाल किले पर कार बम विस्फोट का मुख्य आरोपी उमर नबी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
23 नवंबर 2025 (Updated: 23 नवंबर 2025, 09:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) की साजिश रचने वाले आतंकियों के बीच आपसी मतभेद हो गए थे. इन्हीं मतभेदों की वजह से मुख्य आरोपी उमर नबी (Umar Nabi) अपने साथी अदील राठेर की शादी में भी नहीं गया. इनके बीच इस बात को लेकर मतभेद था कि आतंक कैसे करना है, पैसा कैसे जुटाना है और किस आतंकी संगठन की सोच को अपनाना है. जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि समूह के बाकी सदस्य अल-कायदा की विचारधारा से प्रभावित थे, जबकि उमर ISIS (दाएश) को अपना आदर्श मानता था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उमर नबी अपने समूह के दूसरे सदस्यों मुजम्मिल गनई, अदील राठेर और मौलवी मुफ्ती इरफान वागे के साथ विचारों और रणनीति को लेकर सहमत नहीं था. अक्टूबर की शुरुआत में अदील राठेर की शादी थी, लेकिन उमर शामिल नहीं हुआ.

इसके बाद मौलवी मुफ्ती इरफान को हिरासत में लिए जाने के बाद, उमर ने संबंधों को सुधारने की कोशिश की. जांच में सामने आया कि वह 18 अक्टूबर को कश्मीर के काजीगुंड पहुंचा ताकि समूह के बाकी सदस्यों को फिर से 'एकजुट' कर सके और साजिश को अंजाम दे सके.

अलकायदा और ISIS में अंतर

जांच में शामिल एक अधिकारी ने इस अंतर को समझाया. उन्होंने बताया कि अल-कायदा पश्चिमी संस्कृति और दूर के दुश्मनों पर हमला करने पर जोर देता है, जबकि ISIS का मकसद नजदीक के दुश्मनों पर हमला करके अपनी खुद की खिलाफत (राज्य) बनाना है. अधिकारी ने बताया,

इरफान वागे को छोड़कर, समूह के अन्य सदस्यों ने, जो अल-कायदा से प्रभावित थे, अफगानिस्तान जाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहे थे, इसलिए उन्होंने अपने देश में ही एक निशाना ढूंढ़ने का फैसला किया.

सूत्रों ने बताया कि उमर खुद को कश्मीर में बुरहान वानी और जाकिर मूसा की आतंकवादी विरासत का उत्तराधिकारी मानता था. वह 2023 से IED पर रिसर्च कर रहा था.

पैसों को लेकर भी था विवाद

समूह के बीच और भी कई चीजों को लेकर विवाद रहता था. जैसा कि सूत्रों ने बताया कि उमर ने पैसे के इस्तेमाल के संबंध में कोई जवाबदेही नहीं दिखाई थी. यानी वह यह नहीं बताता था कि आया हुआ पैसा कहां और कैसे खर्च हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पैसे का एक बड़ा हिस्सा अल फलाह यूनिवर्सिटी में मुजम्मिल गनई की साथी शाहीन शाहिद अंसारी से आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: कौन है डॉ. उमर उन नबी, जो चला रहा था कार? मेडिकल कॉलेज से क्यों निकाला गया था?

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट काजीगुंड मीटिंग के तीन हफ्ते बाद हुआ, जहां माना जाता है कि उमर ने समूह के साथ सुलह करके साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश की.

जांच में पता चला है कि इस समूह ने खुद को ‘अंतरिम अंसार गजवातुल हिंद’ (AGuH) नाम दिया हुआ था. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह संगठन भारत में अल-कायदा की शाखा की तरह काम करता है. इसी समूह ने अदील राठेर को अपना ‘अमीर’ (मुखिया) बनाया हुआ था.

वीडियो: दिल्ली ब्लास्ट का हमास से क्या कनेक्शन निकला?

Advertisement

Advertisement

()