प्ले स्कूल टीचर ने छोटे बच्चे को ताली बजाने को कहा, नहीं बजाई तो मारे थप्पड़
प्ले स्कूल की एक टीचर का बच्चे को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर बच्चे से बार-बार ताली बजाने को कहती है. बच्चा ताली नहीं बजाता है तो टीचर उसे पीटने लगती है. इससे गुस्साए पैरेंट्स ने टीचर की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक टीचर ने एक छोटे बच्चे को केवल इसलिए पीट दिया, क्योंकि वह टीचर के कहने पर ताली नहीं बजाता है. पिटाई से बच्चा बीमार पड़ गया और उसने स्कूल जाने से भी इनकार कर दिया. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर बार-बार बच्चे को पीटते हुए दिख रही है. वह बच्चे से कई बार कहती है कि वह ताली बजाए, लेकिन शांत खड़ा बच्चा जब ताली नहीं बजाता है तो टीचर उसे थप्पड़ मारने लगती है.
बीमार पड़ा बच्चाआजतक से जुड़े मिथिलेश गुप्ता की रिपोर्ट के अनुसार घटना उल्हासनगर के कुर्ला कैंप स्थित किडो वर्ल्ड प्ले ग्रुप स्कूल की है. बच्चे की पिटाई पर उसके पैरेंट्स आक्रोशित हैं और आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि पिटाई से बच्चा इतना सहम गया है कि बीमार पड़ गया है. और वह स्कूल जाने से भी इनकार कर रहा है.
स्कूल ने मामला दबाने की कोशिश की: पैरेंट्सपैरेंट्स का कहना है कि स्कूल प्रशासन से जब इस मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की और कहा कि इसे भूल जाओ. बच्चे के परिजनों का यह भी आरोप है कि उसकी क्लास के कोने में ले जाकर पिटाई की गई, जहां सीसीटीवी कैमरा भी मौजूद नहीं हैं. उन्हें किसी तरह इसका वीडियो मिल गया है. पैरेंट्स का कहना है कि ऐसे तो बच्चों को टीचर कितना पीटती होंगी और उन्हें पता भी नहीं चलता है.
यह भी पढ़ें- विमान के पहिए में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंच गया 13 साल का बच्चा
पुलिस में दर्ज कराया गया मामलाअभिभावकों ने आरोपी टीचर की शिकायत पुलिस से भी की है. इसके बाद विठलवाड़ी पुलिस ने आरोपी टीचर गायत्री पात्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल टीचर फरार है और पुलिस उन्हें ढूंढने में लगी है. अभिभावकों ने आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वीडियो: अलीगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल ने 7वीं क्लास की छात्रा को लव लेटर लिख दिया, विभाग ने किया निलंबित