The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ukraine Parliament Without Power Water After Russian military Strike

रूस का कीव पर बड़ा हमला, मिसाइल और ड्रोन बरसे, संसद से लेकर घरों तक बिजली गुल

यूक्रेन की एयर फोर्स कमांड के अनुसार, 27 मिसाइलों और 315 ड्रोन को मार गिराया गया या जाम कर दिया गया, जबकि पांच मिसाइलों और 24 ड्रोन ने 11 जगहों पर हमला किया.

Advertisement
Ukraine Parliament Without Power Water After Russian military Strike
यूक्रेन के पार्लियामेंट में बिजली गुल है (PHOTO-AP)
pic
मानस राज
21 जनवरी 2026 (Published: 11:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. हालिया हमलों ने रूस से यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल्स और ड्रोन्स से हमला किया है. इस ताजा हमले में राजधानी कीव के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है. बिजली की सप्लाई ठप पड़ने से लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. वहीं हमले की वजह से अब यूक्रेन के संसद भवन वेरखोव्ना राडा की बिजली भी गुल हो गई है.

इस मामले पर जानकारी देते हुए यूक्रेन की संसद के स्पीकर रसलन स्टेफानचुक ने कहा,

एक और रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद, यूक्रेन के शहर बिजली, पानी और हीटिंग के बिना रह गए हैं. यूक्रेन की वेरखोव्ना राडा (संसद) भी इस समय इन बेसिक सुविधाओं के बिना है.

वहीं राजधानी के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमलों की वजह से कीव में 5,600 से भी अधिक अपार्टमेंट्स की बिल्डिंग में हीटिंग बंद हो गई. इस कड़ाके की बर्फबारी वाली ठंड में हीटिंग बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि मेयर क्लिट्स्को के मुताबिक प्रभावित इमारतों में से लगभग 80प्रतिशत में 9 जनवरी को हुए बड़े रूसी हमले के बाद हाल ही में हीटिंग सप्लाई बहाल की गई थी. सप्लाई में हुई इस बाधा की वजह से हजारों लोग कई दिनों तक अंधेरे में रहे थे. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति  वोलोदिमीर जेलेंस्की के अनुसार, हालिया रूसी हमले में काफी संख्या में बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें राजधानी कीव पर दागी गई थीं. साथ ही इस हमले में 300 से अधिक ड्रोन भी थे, जिनमें से कुछ को कीव के एयर डिफेंस सिस्टम्स ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर रोक दिया था.

प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने आगे कहा कि राजधानी कीव सबसे मुश्किल हालात का सामना कर रहा है. उन्होंने दुनिया के जिम्मेदार देशों से अपील की है कि वे इस बारे में चुप न रहें. यूक्रेन की एयर फोर्स कमांड के अनुसार, 27 मिसाइलों और 315 ड्रोन को मार गिराया गया या जाम कर दिया गया, जबकि पांच मिसाइलों और 24 ड्रोन ने 11 जगहों पर हमला किया. रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेनी सेना और इंडस्ट्रियल ठिकानों के साथ-साथ सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एनर्जी और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया.

वीडियो: पुतिन के घर पर हमला, पुतिन ने फिर से यूक्रेन पर बम बरसाने शुरू कर दिए

Advertisement

Advertisement

()