The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UK Car Crash Two Indian Student Dead Several Injured

ब्रिटेन में गणेश विसर्जन से लौटते वक्त दर्दनाक हादसा, 2 भारतीय छात्रों ने गंवाई जान

UK Car Crash: टक्कर में शामिल कारों को चला रहे दो छात्रों को ब्रिटिश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनकी पहचान गोपीचंद बटमेकला और मनोहर सब्बानी के रूप में हुई है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
UK Car Crash Two Indian Student Dead
गणेश विसर्जन से वापस लौट रहे थे दोनों. (फोटो- X)
pic
रिदम कुमार
3 सितंबर 2025 (Published: 02:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

UK में दो भारतीय छात्रों की एक कार हादसे में मौत हो गई. वे गणेश विसर्जन करके वापस लौट रहे थे. वापसी के दौरान जिस गाड़ी में छात्र सवार थे, उसकी टक्कर एक अन्य गाड़ी से हो गई. हादसे में 9 अन्य छात्र भी घायल हुए हैं. जान गंवाने वाले दोनों छात्र हैदराबाद के रहने वाले थे. स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सोमवार 1 सितंबर को UK के एसेक्स में हुई. जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान हैदराबाद के नादरगुल निवासी चैतन्य तार्रे (23) और बोडुप्पल निवासी ऋषितेजा रापोलू (21) के रूप में हुई है. चैतन्य B. Tech. की पढ़ाई पूरी करने के बाद 8 महीने पहले ही मास्टर डिग्री लेने लंदन गए थे. हादसे के तुरंत बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ऋषितेजा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 

वहीं घायल पांच छात्रों को रॉयल लंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से साई गौतम रावुल्ला (30) को वेंटिलेशन पर रखा गया है. वहीं, नूतन थाटिकयाला आंशिक रूप से पैरालाइज्ड हो गए हैं. अन्य घायल छात्र, युवा तेजा रेड्डी गुर्रम, वामशी गोल्ला और वेंकट सुमंत पेंट्याला का भी इलाज चल रहा है.

टक्कर में शामिल कारों को चला रहे दो छात्रों को ब्रिटिश पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इनकी पहचान गोपीचंद बटमेकला और मनोहर सब्बानी के रूप में हुई है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसेक्स पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें सुबह 4:15 पर रेले स्पर गोलचक्कर पर दो गाड़ियों की टक्कर की खबर मिली. खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर मौत और गंभीर चोट पहुंचाने के शक में ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे अब भी हिरासत में हैं.

हादसे की खबर सोमवार देर रात हैदराबाद में छात्रों के परिवारों तक पहुंची. बेटे की मौत की खबर सुनकर चैतन्य के माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें गंभीर हालत के बारे में बताया गया था. लेकिन कुछ घंटों बाद मौत की खबर मिली. बोडुप्पल में ऋषितेजा के परिवार में भी मातम पसर गया. परिवारों ने केंद्र और राज्य सरकारों से शवों को जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की है ताकि यहां उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.

NISAU
NISAU ने जताया दुख. 

उधर, नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स ऐंड एलुमनाई यूनियन यूके (NISAU) ने घटना पर शोक व्यक्त किया है. एसोसिएशन ने कहा कि वह इस दुखद घटना से दुखी हैं.

वीडियो: झारखंड में एक और ट्रेन हादसा, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल

Advertisement