उदयपुर रेप के आरोपी CEO का ये भी सच, 'महिला अनकूलता' में खुद को 4.5 रेटिंग दी है
उदयपुर में सीईओ पर महिला के साथ रेप के आरोप लगे हैं. खबर है कि जिस व्यक्ति पर ये आरोप लगे हैं, उसने Women Friendliness के पैमाने पर खुद को 5 में से 4.7 रेटिंग दी है.

राजस्थान के उदयपुर में एक IT कंपनी के CEO पर उसकी कंपनी के महिला मैनेजर के साथ गैंगरेप का आरोप है. विडंबना ये है कि आरोपी ने Women Friendliness यानी ‘महिला अनुकूलता’ के पैमाने पर खुद को 5 में से 4.7 रेटिंग दी है. इसके अलावा ‘एंम्प्लाई सेंट्रिक’ सेक्शन में खुद को उसने 4.1 रेटिंग दी है. आरोपी सीईओ की कंपनी की ही मैनेजर ने उस पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने उसके अलावा दो अन्य लोगों पर आरोप लगाए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है.
महिला अनुकूलता(Women Friendliness) क्या होता है?
महिला अनुकूलता के बारे में आसान भाषा में बताया जाए तो महिलाओं के लिए ऐसा स्पेस बनाना, जहां वो किसी भी रिश्ते, समाज और ऑफिस जैसे स्थानों पर सहज,सुरक्षित और सम्मानजनक महसूस कर सके. साथ ही उनके विचार, करियर, भावनाओं और अन्य जरूरतों को समझने की कोशिश की जाए. वो बिना किसी भय और दबाव के आजादी से काम कर सकें.

जिस सीईओ की बात हो रही है, उसका नाम जयेश प्रकाश सिसोदिया है. आरोपियों में सिसोदिया के अलावा GKM IT Private Limited कंपनी में काम करने वाले गौरव सिरोही और उनकी पत्नी शिल्पा का नाम शामिल है. इंडिया टुडे से जुड़े पंकज शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार, 20 दिसंबर की है. उस दिन कंपनी के CEO जयेश का बर्थडे था, जिसकी पार्टी शोभागपुरा के एक होटल में रखी गई थी. पीड़ित महिला भी रात के 9 बजे इस पार्टी में शामिल होने पहुंची थी.
बर्थडे पार्टी देर रात 1.30 बजे तक चली. पार्टी के दौरान जब पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो कुछ लोगों ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की. लेकिन, एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा ने उसे ‘आफ्टर पार्टी’ के लिए रोक लिया. बाद में तीनों आरोपी पीड़िता को लेकर देर रात 1.45 बजे कार से निकल गए. रास्ते में उन्होंने एक सिगरेट जैसा दिखने वाला कोई मादक पदार्थ लिया और इसे पीड़ित महिला को भी दिया. इसके सेवन से महिला कार में ही बेहोश हो गई.
उनका आरोप है कि जब उन्हें थोड़ा होश आया तो सिसोदिया उसके साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था. इस कृत्य में बाकी दोनों गौरव और शिल्पा भी शामिल थे. पीड़िता ने कहा कि उसके बार-बार कहने के बाद भी तीनों आरोपियों ने उसे सुबह 5 बजे ही घर छोड़ा. ये सारी घटना कार में लगे डैश कैम में रिकॉर्ड हो गई.
यह भी पढ़ें: पुलिसवाला छात्रा की बगल में बैठा, हाथ ब्रेस्ट तक पहुंच गया, वीडियो में दिखी घिनौनी हरकत
पीड़ित महिला के मुताबिक, जब उसे पूरी तरह से होश आया तब उसे पता चला कि उसके कान के रिंग्स, मोजे और अंडरगारमेंट्स गायब थे. इसी समय उसे अपने प्राइवेट पार्ट्स में भी चोटें दिखीं.
पीड़िता ने उदयपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच ASP माधुरी वर्मा कर रही हैं. महिला की मेडिकल रिपोर्ट में चोट के निशान से प्राथमिक तौर पर गैंगरेप की पुष्टि हुई है. इसके अलावा गैंगरेप के दौरान कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हुई आवाज के आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.
वीडियो: उदयपुर में महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप करने वालों के साथ क्या हुआ?

.webp?width=60)


