The Lallantop
Advertisement

फ्रांस की महिला से रेप का आरोपी कास्टिंग कंपनी का मालिक, सलमान-अक्षय के साथ काम करने का दावा

उदयपुर में फ्रांस की एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक कास्टिंग कंपनी का मालिक है.

Advertisement
Udaipur french women raped
उदयपुर में फ्रांसीसी महिला से रेप का आरोपी गिरफ्तार. (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 11:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के उदयपुर में फ्रांस की एक महिला से रेप करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसने दावा किया है कि आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा कास्टिंग कंपनी चलाता है और कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स की फिल्मों में कास्टिंग की है. उसने फ्रांसीसी महिला को एड शूट के लिए हायर किया था. एक पार्टी के दौरान सिगरेट पीने के बहाने वह लड़की को अपने फ्लैट पर लेकर गया, जहां कथित तौर पर उसने उसके साथ बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक, पुष्पराज दावा कर रहा है कि उसे हनीट्रैप में फंसाया गया है और इसके पीछे कुछ बॉलीवुड के लोगों का हाथ है.

इंडिया टुडे से जुड़े सतीश शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सिद्धार्थ ओझा की 'कास्टिंग कॉल' नाम की एक कंपनी है. उसका दावा है कि वह सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े फिल्म स्टार्स के साथ भी काम कर चुका है. पुलिस ने बताया कि टूरिस्ट वीजा पर भारत आई फ्रांस की एक लड़की को इसी कंपनी ने एड शूट के लिए हायर किया था. वो 22 जून को मोबाइल एड के शूट के लिए उदयपुर आई थी. इन लोगों ने पिछोला, सज्जनगढ़ फोर्ट समेत कई रेस्टोरेंट में शूटिंग भी की थी.

पुलिस के मुताबिक इसके बाद रात को टाइगर हिल स्थित 'द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो' में क्रू मेंबर्स के साथ पार्टी रखी गई. पार्टी के बीच पुष्पराज स्मोक के बहाने विदेशी लड़की को अपने सुखेर स्थित फ्लैट पर लेकर गया. यहां पर उसने लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया, “युवती से रेप करने वाले आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा को चित्तौड़गढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को हनीट्रैप मामले में फंसाए जाने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि बॉलीवुड के कुछ लोग चाहते थे कि वह ये काम छोड़कर अपने गांव चला जाए. इसलिए उसे रेप के मामले में फंसाया है.”

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

इस मामले को लेकर कांग्रेस राज्य की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. पार्टी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपी सिद्धार्थ को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, कथित तौर पर कुछ कांग्रेसियों ने उसे पकड़कर पीट दिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर एसपी ऑफिस गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता वहां भी पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच भी जमकर हाथापाई हुई.   

वीडियो: 145 लोगों पर सुई से हमला, फ्रांस में बवाल हो गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement