The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • uber india cab driver passenger pointing pistol over cancellation issue viral video

मौज- मौज में दो कैब बुक कर ली, दोनों गाड़ियां आ गईं तो ड्राइवर ने तान ली पिस्तौल

Delhi Cab Viral Video: ड्राइवर की आपबीती वीडियो में कैद है. 55 सेकंड के वायरल वीडियो में कुर्ता पहने एक आदमी है जो अपने हाथ में कुछ छुपा रहा है. ड्राइवर पर चिल्ला रहा है और उसे दूर भगा रहा है.

Advertisement
taxi driver viral video
उबर के ड्राइवर को पिस्टल दिखा रहा था, ड्राइवर ने वीडियो बनाया तो डर के भाग गया.
pic
शुभम कुमार
12 नवंबर 2025 (Published: 03:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“टैक्सी ड्राइवर ढोल बने हुए हैं, जिसका मन किया….” सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर कुछ इस अंदाज़ में अपना दर्द बयां किया है दिल्ली के एक कैब ड्राइवर ने. पोस्ट में छलके दर्द से अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसने उसे तोड़ कर रख दिया है. इस ड्राइवर की दास्तान आपको सुनाएंगे मगर उससे पहले ये वीडियो जरा आप भी गौर से देख लीजिए. क्योंकि वीडियो बड़ा वायरल है.

सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक ये वीडियो पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का है. वीडियो में कुर्ता-पजामा पहने एक शख्स हाथों में पिस्तौल लिए कैब ड्राइवर को धमकाता नजर आ रहा है. वीडियो देख मन में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा भी क्या हो गया जो नौबत तमंचा निकालने की आ गई है. इस सवाल का जवाब आपको और भी हैरान कर देगा.

असल में क्या हुआ? 

दरअसल हुआ ये कि X (भूतपूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया. यूजर का नाम है अरुन पासवान. ड्राइवर (अरुन पासवान) की आपबीती वीडियो में कैद है. 55 सेकंड के वायरल वीडियो में कुर्ता पहने एक आदमी है जो अपने हाथ में कुछ छुपा रहा है. पोस्ट के मुताबिक़ उसके हाथ में एक पिस्तौल है. वो ड्राइवर पर चिल्ला रहा है और उसे दूर भगा रहा है. ड्राइवर पूरी कोशिश कर रहा है कि आदमी कैमरे पर पिस्टल दिखाए लेकिन ऐसा नहीं होता. वीडियो में लोग ड्राइवर को रोक रहे हैं. लेकिन ड्राइवर आग बबूला हुआ बैठा है. उधर वो आदमी अपने हाथ को छुपाते हुए स्क्रीन से ओझल हो जाता है. 

वीडियो पोस्ट करते हुए ड्राइवर ने एक लाइन में अपना दर्द बयान किया. उसने लिखा,

उबर की सवारी है. राइड बुक कर लेंगे लेकिन अगर जाना नहीं है तो कैंसिल नहीं करेंगे. और धमकाने के लिए पिस्टल दिखाएंगे कैंसिल नहीं करेंगे.

वीडियो पर लोगों के कमेंट 

बात निकली तो फिर दूर तलक तो जानी ही थी. ऊपर से बात निकली भी सोशल मीडिया पर, लिहाजा कुछ ज्यादा ही दूर चली गई. वीडियो वायरल हुआ और आनन-फानन उस पर कमेंट आने शुरू हो गए. कैब ड्राइवर का पक्ष लेते हुए विकास नाम के यूज़र ने लिखा,

यहां गलती सिर्फ और सिर्फ पैसेंजर की है. दो राइड बुक करने की क्या ज़रुरत और उसपर पिस्टल दिखाना तो और भी गलत है.

x user comment
वायरल वीडियो पर विकास का कमेंट. 

देखते ही देखते कैब ड्राइवर के समर्थन में कमेंट्स की झड़ी लग गई. लेकिन ऐसा नहीं है कि कैब ड्राइवर को सिर्फ सहानुभूति मिली. कुछ यूजर्स ने उसकी भी गलती निकालने में देर नहीं लगाई. अज्ञेय नाम के यूज़र ने लिखा,

कई दफा ड्राइवर्स खुद भी कैंसिल करते हैं. 

another x user comment
अज्ञेय नाम के यूजर का कमेंट.

उधर कुछ यूजर किसी भी तरफ गए बिना सिर्फ मजे लेते रहे और पूछते रहे कि पिस्तौल लेकर चलने वाले भाई साहब को क्या पिस्तौल चलानी भी आती है? 

वीडियो: UP के प्रयागराज में तीन लुटेरे पिस्टल दिखाकर दुकानदार के लाखों रुपये ले उड़े

Advertisement

Advertisement

()