झूठे यौन उत्पीड़न केस में 10 करोड़ ठगने की फिराक में थीं दो महिलाएं, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
Women Arrested in Sexual Extortion Case: 10 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दोनों को एक शख्स से 1.5 करोड़ रुपये लेते समय गिरफ्तार किया गया. कोर्ट ने 27 दिसंबर तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
.webp?width=210)
एक पार्टी में दो महिलाओं का एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ. ये झगड़ा बाद में हाथापाई में बदल गया. इसके बाद दोनों महिलाएं पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने शख्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. बात समझौते पर आई, तो दोनों महिलाओं ने 10.5 करोड़ रुपये की मांग की. बात 5.5 करोड़ रुपये पर आकर टिक गई. जब महिलाएं 1.5 करोड़ रुपये लेने के लिए शख्स के पास गईं, तो पुलिस ने उन्हें जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई का ये मामला यौन उत्पीड़न का गलत आरोप लगाकर जबरन वसूली करने की कोशिश से जुड़ा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया,
“14 नवंबर को यह घटना हुई. एक बिल्डर के बेटे की सगाई के बाद अंधेरी में एक पार्टी की गई. जहां उसके बेटे और दो महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ.”
ये मामला बाद में हाथापाई में बदल गया. इसके बाद 23 नवंबर को दोनों महिलाएं अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचीं. यहां उन्होंने बिल्डर के बेटे के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया. अधिकारी ने बताया,
लड़के ने ली पुलिस की मदद“मामला दर्ज कराने के बाद दोनों महिलाओं ने एक सहयोगी की मदद ली और बिल्डर के बेटे से कॉन्टैक्ट किया. उन्होंने मामला सुलझाने के लिए 10.5 करोड़ रुपये की मांग की. बाद में उन्होंने बातचीत करके रकम को घटाकर 5.5 करोड़ रुपये कर दिया.”
इतनी बड़ी रकम की मांग के बाद लड़के के परिवार वालों ने भी पुलिस से संपर्क किया. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल को दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बिल्डर के बेटे को पेमेंट करने के लिए कहा, ताकि जब दोनों आरोपी महिलाएं पैसे लेने के लिए आएं, तो उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया जाए.
हुआ भी ऐसा ही. जब दोनों महिलाएं शिकायतकर्ता से 1.5 करोड़ रुपये ले रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिलाओं को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 27 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
वीडियो: राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ FIR, सबसे ज्यादा अरावली वाले इलाकों में उल्लंघन

.webp?width=60)

