The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Turkey divorce case reveals man calls ex wife chubby court orders compensation

फोन में पत्नी का नंबर 'गोल-मटोल' नाम से सेव था, पति को बहुत महंगा पड़ गया

कोर्ट में पति की दलीलें काम ना आ सकीं.

Advertisement
Turkey divorce case reveals man calls ex wife chubby court orders compensation
केस तो पति ने भी किया था, लेकिन जीत नहीं पाया. (फोटो- pexels.com)
pic
प्रशांत सिंह
24 अक्तूबर 2025 (Published: 06:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कई बार लोग फोन पर अपने पार्टनर का नंबर कोड वर्ड में सेव करते हैं. कुछ ऐसा नाम जिसके बारे में उन्हीं दोनों को पता हो. ऐसे ही एक शख्स को अपनी पत्नी का नंबर 'गोल-मटोल' नाम से सेव किया. लेकिन ऐसा करना उसे ‘महंगा पड़ गया.’ मुहावरे वाला महंगा नहीं, असली में महंगा पड़ गया. कोर्ट ने पत्नी को इस बार पर मुआवजा देने का आदेश दे दिया है.

तलाक की अर्जी पर सुनवाई

ये मामला है तुर्की का. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने तुर्की के समाचार आउटलेट सबाह के हवाले से लिखा कि पश्चिमी तुर्की के उसाक में एक महिला ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. महिला ने भावनात्मक रूप से परेशान होने का हवाला दिया. पति ने भी अपनी पत्नी पर जवाबी मुकदमा दायर कर दिया.

शख्स ने अपनी पत्नी का कॉन्टैक्ट नंबर अपने फोन में “Tombik” यानी “Chubby” के नाम से सेव कर रखा था. हिंदी में इसका मतलब होता है गोल-मटोल. महिला ने कहा कि ये नाम अपमानजनक था, और इस वजह से उनके रिलेशन पर असर पड़ा.

सुनवाई के दौरान, महिला ने बताया कि उनके पति ने उन्हें कई धमकी भरे टेक्स्ट मैसेज भेजे. जिनमें, “दूर हो जाओ, मैं तुम्हें नहीं देखना चाहता” और “शैतान तुम्हारा चेहरा देखे” जैसे मैसेज शामिल थे. महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति ने अपने पिता की सर्जरी के लिए उनसे पैसे भी मांगे. 

पति के आरोप निराधार

कोर्ट ने महिला के तर्कों पर सहमति जताते हुए फैसला सुनाया कि ये टेक्स्ट और निकनेम भावनात्मक और आर्थिक हिंसा के समान है. वहीं, पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वो घर पर किसी अन्य पुरुष को लाई थी. लेकिन जांच में पता चला कि वो शख्स केवल एक किताब देने आया था. दोनों के बीच किसी भी तरह के संबंध का सबूत नहीं मिला. कोर्ट ने माना कि पति के अपमानजनक शब्द और आर्थिक दबाव ज्यादा गंभीर थे. अदालत ने उसे मुख्य रूप से दोषी ठहराया.

मामले में कोर्ट ने कपल के तलाक को अनुमति दे दी. साथ ही शख्स द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया गया. कोर्ट ने पति को मुआवजा देने का आदेश दिया. हालांकि, मुआवजे की राशि की डिटेल्स साझा नहीं की गईं.

बता दें कि तुर्की का कानून काफी सख्त है. वहां गरिमा पर हमला करने वाले शब्दों या ऐसे कामों के लिए दो साल की जेल या जुर्माना हो सकता है. लेकिन सीरियस बात ये कि बॉडी शेमिंग अब सिर्फ जोक नहीं, लीगल क्राइम है. तुर्की जैसे मुस्लिम बहुल देश में भी महिलाओं के हक की ये जीत मिसाल है.

कुल मिलाकर, ये स्टोरी सिखाती है कि प्यार में ताने मत मारो, वरना वॉलेट पर ताला लग जाएगा. अगली बार पार्टनर का फोन देखो, तो सोच लो 'गोल-मटोल' लिखा हो तो केस तैयार!

वीडियो: भारत ने तुर्किए को दिया एक और झटका, Indigo ने Turkish AIrlines से संबंध खत्म किए

Advertisement

Advertisement

()