ट्रंप दावोस जाकर बदल गए, यूरोप पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया वापस, ग्रीनलैंड पर नया प्लान बताया
President Donald Trump ने इस दौरान ये भी कहा कि वो ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहते हैं, जिसमें उस पर अधिकार, टाइटल और मालिकाना हक शामिल है. लेकिन ऐसा करने के लिए वो ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
.webp?width=210)
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 21 जनवरी को कहा कि अब वो अपने यूरोपियन साथियों पर टैरिफ नहीं लगाएंगे. उनका कहना है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कंट्रोल को लेकर नाटो (NATO) से बात हो गई है. और भविष्य में आर्कटिक क्षेत्र पर एक डील हो सकती है.
इस बयान से कुछ ही देर पहले प्रेसिडेंट ट्रंप ने जोर देकर कहा था कि हम ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहते हैं, जिसमें उस पर अधिकार, टाइटल और मालिकाना हक शामिल है. लेकिन ऐसा करने के लिए हम ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने यूरोपीय सहयोगियों का मजाक भी उड़ाया और कहा कि NATO को अमेरिकी विस्तारवाद को रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह ऐसे इलाके की मांग कर रहे हैं जो काफी ठंडा और खराब जगह पर है. उन्होंने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने असल में यूरोप को बचाया था. उन्होंने NATO के बारे में बोलते हुए कहा,
हमने उन्हें कई दशकों से जो दिया है, उसकी तुलना में यह बहुत छोटी सी मांग है. जब तक मैं बहुत ज्यादा ताकत और बल का इस्तेमाल करने का फैसला नहीं करता, तब तक शायद हमें कुछ नहीं मिलेगा, जहां हम सच में अजेय होंगे. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, ठीक है? मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है और मैं बल का इस्तेमाल नहीं करना चाहता.
द हिंदू की रिपोर्ट कहती है कि प्रेसिडेंट ट्रंप अक्सर दूसरे पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, तब जब उन्हें लगता है कि इससे एक फायदेमंद डील हो सकती है. दावोस में फोरम से पहले वह ऐसा करके खुश दिख रहे थे. उनकी टिप्पणियों के नतीजे बहुत बड़े थे, जिससे एक ऐसा गठबंधन माने NATO टूट सकता था जो शीत युद्ध की शुरुआत से ही मजबूत रहा है और दुनिया के सबसे अटूट समझौतों में से एक लगता है.
NATO की स्थापना प्रमुख यूरोपीय देशों, अमेरिका और कनाडा ने सोवियत संघ का मुकाबला करने के मकसद से की थी. इसी के कुछ सदस्य यह कह रहे हैं कि ग्रीनलैंड बिक्री के लिए नहीं है और इसे डेनमार्क से छीना नहीं जा सकता.
वीडियो: दुनियादारी: डॉनल्ड ट्रंप को ग्रीनलैंड प्लान उल्टा पड़ जाएगा?

.webp?width=60)

