The Lallantop
Advertisement

मंदिर परिसर में 'अल्लाह के बंदे' गाना गाने पर स्ट्रीट परफॉर्मर को मिली धमकी, BJP और CPM के बीच विवाद

Tripura Street Performer Heckled: विपक्षी पार्टी CPM का दावा है कि धमकाता नज़र आ रहा व्यक्ति पश्चिम त्रिपुरा से BJP ओबीसी मोर्चा का नेता तुषार शील है. BJP ने इस पूरे विवाद पर क्या कहा है?

Advertisement
Tripura Street Performer Heckled
सानु मालाकार स्ट्रीस परफ़ॉर्मर हैं. (फ़ोटो- Instagram/sanu_malakar9847)
pic
हरीश
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 09:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

त्रिपुरा के माता त्रिपुरसिंदरी मंदिर (Tripurasundari Temple) परिसर में एक स्ट्रीट डांस के दौरान विवाद हो गया. स्ट्रीट परफ़ॉर्मर शानू मालाकार (Shanu Malakar) कैलाश खेर का गाना 'अल्लाह के बंदे' गा रहे थे. आरोप है कि तभी एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें परेशान किया. इसे लेकर त्रिपुरा (Tripura) की विपक्षी पार्टी CPM और सत्तारूढ़ पार्टी BJP के बीच विवाद हो गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 18 मई को इस घटना का वीडियो शूट किया जा रहा था. इसमें गोमती ज़िले के सिंगर और परफ़ॉर्मर शानू मालाकार को एक व्यक्ति धमकाता हुआ दिख रहा है. आरोप है कि व्यक्ति ख़ुद को 'राष्ट्रवादी' बताता है. कहता है कि मंदिर में अल्लाह के नाम पर प्रार्थना नहीं की जा सकती.

जवाब में शानू मालाकार कहते हैं कि वो गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए स्ट्रीट डांस करते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर शानू मालाकार के 18 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. वो अपने पेज पर ग़रीबों की मदद करते हुए तस्वीरें-वीडियो डालते रहते हैं.

राजनीतिक विवाद

विपक्षी पार्टी CPM का दावा है कि धमकाता नज़र आ रहा व्यक्ति पश्चिम त्रिपुरा से BJP ओबीसी मोर्चा का नेता तुषार शील है. वो कहते हुए दिखाई दे रहा है, 'ये हिंदुस्तान है, जो लोग अल्लाह की पूजा करते हैं वो जिहादी हैं' और 'ऐसे गाने भारत की धरती पर नहीं गाए जा सकते.'

वीडियो का हवाला देते हुए CPM पोलित ब्यूरो के सदस्य और विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी ने मंगलवार, 20 मई को BJP पर निशाना साधा. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने कहा,

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसे देखने के बाद मैं हैरान रह गया. राज्य में क्या हो रहा है! शानू मालाकार मानवता की अपील के साथ एक भक्ति गीत गा रहा था, जिसमें 'अल्लाह' या उससे जुड़ा कोई शब्द था... उन्हें एक व्यक्ति ने भरी सभा के सामने धमकाया कि उन्होंने 'अल्लाह' शब्द क्यों बोला.

जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि BJP शासन में लोगों की मानसिकता इस हद तक ख़राब गई है कि जो लोग सरकार के किसी भी फ़ैसले पर सवाल उठाते हैं, उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कहा जाता है. उन्हें भारत में रहने के अधिकार से वंचित कर दिया जाता है. CPM नेता जितेंद्र चौधरी ने आगे कहा,

कई लोगों के सामने शानू मालाकार को धमकाया गया. व्यक्ति उन पर हमला करने ही वाला था. शायद ये वीडियो क्लिप में नहीं दिखा. लेकिन कुछ अखबारों में छपा है कि उनके साथ मारपीट भी की गई. हर भारतीय को किसी भी धर्म के भक्ति से जुड़े गानों के ज़रिए अपनी आस्था जताने का संवैधानिक अधिकार है.

वहीं, BJP प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी. कहा, ‘ये स्वाभाविक है कि मंदिरों में अज़ान नहीं की जा सकती. न ही मस्जिदों में दुर्गा पूजा की जा सकती है. उनकी मंशा को समझना होगा.’

BJP विधायक और BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुशांत देब ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, जनता की नाराजगी के बाद उन्होंने शानू मालाकर को प्रोत्साहित किया. सुशांत देब ने शानू मालाकर को आश्वासन दिया, ‘आप समाज के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं से अपने संकल्प को न डिगाएं. मैं आपके साथ खड़ा हूं.’

वीडियो: Mahakumbh: यूपी पर्यटन विभाग की सूचना केंद्र की टीम कैसे कर रही है श्रद्धालुओं की मदद?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement