The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • train reservation chart schedule new timing railway waiting list ticket confirmation 10 hours before departure

ट्रेन का टिकट कंफर्म हुआ या नहीं, ये उलझन अब खत्म, रेलवे लाया नया चार्ट शेड्यूल

Train Reservation Chart जल्दी तैयार नहीं होता है, तो लोग बस उम्मीद लिए रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं. फिर जिनका टिकट कंफर्म नहीं होता, उनका दर्द तो वे ही बता सकते हैं. लेकिन अब रेलवे ने इसमें बड़ा बदलाव कर दिया है.

Advertisement
Indian Railways, waiting list, train ticket confirmation, waiting ticket confirmation, train schedule, train status, pnr status
रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने का शेड्यूल बदला. (Indian Railways)
pic
मिलन शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
17 दिसंबर 2025 (Published: 09:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी राहत देने वाला फैसला किया है. अगर आपको ट्रेन टिकट के स्टेटस की चिंता सताती है, तो ये राहत भरा फैसला आपके लिए ही है. अब रेलवे आपको ट्रेन चलने के 10 घंटे पहले ही रेल टिकट के स्टेटस के बारे में बता देगा. इससे यात्रियों की हड़बड़ी दूर होगी, और उन्हें अपने टिकट के कंफर्मेशन के बारे में काफी पहले पता चल जाएगा. यह सब रेल रिजर्वेशन चार्ट के नए शेड्यूल के जरिए होने जा रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़ीं मिलन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 दिसंबर को रेलवे बोर्ड ने चार्ट तैयार करने की टाइमिंग बदलने का लेटर सभी जोन को भेजा. फिलहाल, रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से चार घंटे पहले तैयार होता है. जिस वजह से यात्रियों में हड़बड़ी होती है, और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर, वेटिंग लिस्ट टिकट वाले तो आखिरी समय तक टिकट कंफर्म होने की टेंशन में डूबे रहते हैं.

क्या हैं नए नियम?

सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच चलने वाली ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट अब एक दिन पहले तैयार हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी ट्रेन 20 दिसंबर को सुबह 5:01 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच है. तो अब आपकी ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट 19 दिसंबर की रात 8:00 बजे तक तैयार हो जाएगा.

वहीं, अगर आपकी ट्रेन दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच और आधी रात 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रवाना होने वाली है, तो पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.

Train Reservation Chart
रेलवे बोर्ड का पत्र. (ITG)

नई टाइमिंग के जरिए लोगों को अपने रिजर्वेशन स्टेटस के बारे में काफी पहले पता चल जाएगा. दूर-दराज से ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को इससे काफी राहत मिलने की उम्मीद है. रिजर्वेशन चार्ट जल्दी तैयार नहीं होता है, तो लोग बस उम्मीद लिए रेलवे स्टेशन पहुंच जाते हैं. फिर जिनका टिकट कंफर्म नहीं होता, उनका दर्द तो वे ही बता सकते हैं. इससे स्टेशन पर भीड़ कम करने में भी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: वेटिंग टिकट वालों पर रेलवे मेहरबान, रिजर्वेशन चार्ट में बड़े फेरबदल की तैयारी

रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जल्दी चार्ट बनने से यात्रियों को रुकने की जगह, बीच में अलग-अलग माध्यमों से सफर करने के इंतजाम और जरूरत पड़ने पर दूसरे प्लान के बारे में सोच-समझकर फैसले लेने में मदद मिलती है.

सभी जोन में लागू होगा नया शेड्यूल

रेलवे के सभी जोन में नया चार्ट शेड्यूल लागू होगा. रेलवे बोर्ड ने यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए सभी जोनल डिवीजनों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं. उम्मीद है कि इस कदम से ज्यादा पारदर्शिता आएगी, यात्रियों की चिंता कम होगी और देश भर में लाखों रेल यात्रियों के लिए सफर की प्लानिंग करना बेहतर होगा.

वीडियो: दिल्ली सरकार अब किन चीजों पर प्रतिबंध लगा रही है?

Advertisement

Advertisement

()