The Lallantop
Advertisement

जहां कभी गया नहीं यूपी ट्रैफिक पुलिस ने वहां का काटा चालान, कार चालक का दिलचस्प आरोप

आरोप है कि मेरठ में खड़ी एक गाड़ी का चालान बुलंदशहर में किया गया है. गाड़ी के मालिक मेरठ में हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से इस गलती को सुधारने की अपील की है.

Advertisement
traffic police challan health department officer meerut
कार चालक ने पुलिस से गलती सुधारने की अपील की है. (प्रतीकात्मक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
29 जनवरी 2025 (Updated: 29 जनवरी 2025, 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूपी ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि मेरठ में खड़ी एक गाड़ी का चालान बुलंदशहर में किया गया है. गाड़ी के मालिक मेरठ में हेल्थ ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से इस गलती को सुधारने की अपील की है.

आजतक की ख़बर के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग में तैनात मुकेश कुमार मेरठ में रहते हैं. उनका दावा है कि उनकी गाड़ी का 'गलत' चालान किया गया है. इसका उन्हें तब पता चला जब वह ट्रैफिक पुलिस के ऐप पर अपनी गाड़ी के चालान चेक कर रहे थे. तभी उन्हें बुलंदशहर में किया गया उनकी गाड़ी का एक चालान दिखा. मुकेश का कहना है कि वह अपनी गाड़ी लेकर कभी बुलंदशहर गए ही नहीं.

उन्होंने बताया कि उनकी Wagon R गाड़ी का नंबर UP15DN4852 है. जबकि जिस गाड़ी का चालान किया गया उसका नंबर भी अलग है. चालान की गई कार का जो फोटो ट्रैफिक डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर मौजूद है, उसमें गाड़ी का नंबर UP15DN4842 है. मुकेश और चालान की गई गाड़ी के नंबर के आखिरी दो डिजिट अलग हैं. उन्होंने ट्रैफिक डिपार्टमेंट से इसे सही करने की अपील की है.

यह मामला यूपी ट्रैफिक पुलिस के कामकाज़ पर सवाल खड़ा कर रहा है. पहले भी इसी तरह का एक और मामला सामने आया है. बताया गया कि पुलिस ने एक कार के नंबर पर हेलमेट न पहनने का चालान कर दिया.

एक यूज़र ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी गाड़ी का नंबर बताते हुए लिखा कि उनकी गाड़ी के नंबर पर नोएडा में एक बाइक घूम रही है. उन्होंने यूपी पुलिस से इस पर तुरंत एक्शन लेने की मांग की. साथ ही चालान की फोटो भी शेयर की. फोटो में बाइक पर दो लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. हेलमेट न पहनने के लिए 1000 रुपये का चालान किया गया है. लेकिन जिस बाइक का चालान किया गया है वह असल में कार है.

यूज़र ने X पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग भी किया था. उसने आशंका जताई कि इस बाइक से किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है. नोएडा पुलिस इस पर तुरंत संज्ञान ले.

वीडियो: हर अखाड़ों की होती है अपनी अदालतें, आरोपियों पर ऐसे होता है फैसला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement